मारवाड़ी युवा मंच का कैंसर के विरुद्ध जंग का महा अभियान सफलता पूर्वक संम्पन्न- राज्य भर में 29 कैम्प हजारों लोगों को पंहुचा लाभ .

Date:

उदयपुर. एक तरफ जहाँ भारत में कैंसर अपने पैर पसार रहा है मानव जाती के लिए खतरा बना हुआ है, वहीँ दूसरी तरफ कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने वाले भी अपने पुरे दम ख़म से मानव जाती को बचाने की जुगत में लगे हुए है और इसमें राजस्थान में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच मुख्य रूप से कैंसर के खिलाफ जंग अभियान में लगा हुआ है. मारवाड़ी युवा मंच पूरी मुस्तेदी से राजस्थान भर में विभिन्न अभियान के तहत कैसर के प्रति लोगों में जागरूकता तो पैदा कर ही रहा है, रोगियों के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सज्जित शिविर का आयोजन भी कर रहा है. हाल ही में अभियान के तहत पुरे राजस्थान के विभिन्न जिलों में निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जिसमे कैंसर स्क्रीनिग बस के जरिये निशुल्क जांच कर हज़ारों लोगों को राहत प्रदान की. मारवाड़ी युवा मंच के इस अभियान से जहाँ एक तरफ कई कैंसर रोगियों को कैंसर से लड़ने और उपचार का रास्ता मिला वहीँ कई युवाओं ने कैसर जैसी बिमारी से बचने और व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा ली. मंच के इस प्रयास की राज्य भर में प्रशंसा कई समाजों से जुड़े गणमान्य लोग कर रहे है वहीँ प्रशासन भी मंच के सहयोग के लिए हमेशा खडा दिखाई दिया.

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राजस्थान भर के अलग अलग जिलों के गाँव कस्बों में “कैंसर स्क्रीनिंग बस” के करीब 29 कैम्प का आयोजन किया. 6 जनवरी से यह बस लगातार दो माह तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देती रही . कैंसर स्क्रीनिंग बस एक तरह से आधुनिक मेडिकल जांच मशीनों से सज्जित है जिसमे कैंसर रोगियों के लिए दस से पंद्रह हजार रूपए में होने वाली कैंसर की सभी जांचे निषुल्क की गई। इन जांचों में मेमोग्राफी, सीईए, पैप स्मीयर, पीएसए, एक्सरे, सीबीसी मुख्य है .

मारवाड़ी युवा मंच के राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष केदार गुप्ता व् प्रांतीय कैंसर संयोजक डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि क 6 जनवरी से कैंसर स्क्रीनिंग बस के 29 कैम्प मंच द्वारा राजस्थान भर में आयोजित किये गए जिसमे नोखा, सरदार शहर, नागौर, बरनाल, सरदार गढ़, उदयपुर , बांसवाडा, जोधपुर, सहित कई जिलों में कैम्प आयोजित किये गए. इन सभी शिविरों में 3911 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनकी मेमोग्राफी, सीईए, पैप स्मीयर, पीएसए, एक्सरे, सीबीसी आदि जांचे की गयी. जिन रोगियों में कैंसर के लक्षण पाए गए उन्हें आगे उपचार के लिए उचित सलाह देकर बड़े अस्पताल में रेफर किया गया. कई अन्य रोगों से ग्रसित लोगों को भी इन शिविरों में काफी लाभ मिला. डॉ. काजल वर्मा का कहना है कि कई रोगी ऐसे थे जिन्हें कैंसर था लेकिन जांच के अभाव में उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें कैंसर की आखरी स्टेज में पहुचने पर उनकी तबियत ज्यादा खराब होजाती है तब वह चिकित्सकीय सेवाएं लेते है और कई बार तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
मंच ने इन शिविरों के जरिये कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम भी किया. युवाओं को व्यसन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और उन्हें जिन कारणों से कैंसर होता है उन व्यसनों की जानकारी देकर जीवन भर दूर रहने की प्रतिज्ञा ली.

मारवाड़ी युवा मंच के राजस्थान भर में कैंसर के विरुद्ध लड़ाई अभियान इन केम्पो ने कई निजी हॉस्पिटल और कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी सहयोग किया साथ ही मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी खासा सहयोग किया. इसके अलावा प्रांतीय पदाधिकारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा जिसमे अध्यक्ष केदार गुप्ता, महामंत्री सुरेन्द्र भट, केंसर संयोजक डॉ काजल वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवानी हल्दिया आदि मुख्य है .

मारवाड़ी युवा मंच के इस सराहनीय कार्य के लिए विशेष लोगों की ज़बानी जिन्होंने इस प्रयास को सराहा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1xbet зеркало рабочее на в данное время праздник на веб-журнал 1хбет Обновлено!

Вы можете получить информацию в отношении ставках и ставках...

1xbet должностной веб-журнал 1хбет рабочее зеркало, вход вдобавок фиксация

Гелиостат 1Хбет обеспечивает беглый доступ ко сайту, давая возможность...

Glory Casino Bangladesh.686

Glory Casino Bangladesh ...