कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच हुआ सम्मानित .

Date:

उदयपुर . गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल एवं गीतांजली कैंसर सेंटर, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व कैंसरग्रस्त रोगियों के लिए ‘‘कैंसर अवेरयरनेस प्रोग्राम एवं सर्वाइवर मीट 2019-चरण 2’’ का आयोजन  किया गया . कैंसर अवेयरनेस के इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रांत में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा द्वारा कैंसर के प्रति जन जागरण एवं इसके विरुद्ध लड़ाई में अपने उच्च योगदान और उत्कृष्ठ कार्य के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को सम्मानित किया गया .

गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कैंसर अवेयरनेस के लिए समय समय पर जनजागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है. कैंसर के विरुद्ध जनता को जागरूक करने के लिए मंच द्वारा रेलिया, वाद विवाद प्रतियोगिता, कैंसर के मरीजों को बिमारी लड़ने के लिए मोटिवेशनल कार्यशालाएं, पोस्टर प्रतियोगिताएं आदि कई प्रकार के कार्क्रम आयोजित करवाए जाते है. राजस्थान भर में मंच की राष्ट्रीय संयोजक ( अंगदान देहदान ) डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि मंच कैसर के विरुद्ध युद्ध के प्रति प्रतिबद्ध है और मंच से जुड़े हर कार्यकर्ता अपनी पूरी लगन से इस जन सेवी कार्य में लगे हुए है . मंच अंगदान और देहदान के लिए भी कई जागरूकता वाले कार्यक्रम आयोजित करवाता है, जिससे कि वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके और उन्हें एक नया जीवन मिल सके. डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि गीतांजलि द्वारा दिया गया सम्मान मंच के लिए काफी गर्व की बात है. यह मंच से जुड़े सभी साथियों का योगदान है कि हम अपनी मंजिल की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे है और कैंसर जैसी बिमारी के लिए लोगों में जागरूकता फैला रहे है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Ruby Fortune $1 Put Bonus Get 40 100 percent free Spins for just $step 1

BlogsRegal Vegas Local casino 30 Possibilities to Earn which...

Snow hot seven online slot Honeys

ContentYou could potentially play Snow Honeys within the following...

Established Pro No-deposit slot games mayan ritual Gambling establishment Incentives for Us Professionals

ArticlesAn informed No deposit Incentives at the Social Gambling...