मेडीकल छात्रों ने नर्सिंग कर्मियों को पीटा

Date:

आरोपी छात्र शराब पीए हुए थे

नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन कर सख्त कार्यवाही की मांग की

उदयपुर, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के आपातकालिन इकाई में शुक्रवार तडके तीन मेडीकल कॉलेज के तीन छात्रों ने शराब के नशे में नर्सिंग कर्मी से मारपीट की घटना को लेकर नर्सिंग व जीएनएम के छात्रों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया व प्रदर्शन किया तथा आरोपी रेजिडेन्टों के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की।

DSC_6990

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तडके नर्सिंग छात्र मनीष शर्मा आपात इकाई में डयूटी पर था उनके साथ सेंकड ग्रेड नर्स भूपेन्द्र ङ्क्षसह भी डयूटी पर था। करीब ढाई बजे तीन एमबीबीएस के छात्र घायल अवस्था में उपचार के लिए आये और तीनों शराब के नशे में थे। तीनों छात्रों ने मामूली कहासुनी पर मनीष और भूपेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी और मनीष का गला दबा दिया व लातों घंूसो से बुरी तरह से पीटा। मनीष के शरीर पर गंभीर चोटे आई। मनीष व भूपेन्द्र ने वहां तैनात होम गार्ड को भी मदद के लिए बुलाया लेकिन किसी ने छुडाने में मदद नहीं की यहां तक कि डयूटी दे रहे रेजीडेन्ट चिकित्सक ने भी बीच बचाव नहीं किया। एमबीबीएस के छात्र मारपीट कर फरार हो गये।

 

मारपीट के विरोध में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम का प्रशिक्षण ले रहे करीब २०० से अधिक छात्रों ने शुक्रवार सुबह १० बजे घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात किया गया। नर्सिंग कालेज के अध्यक्ष सुभाष मीणा ने बताया कि जब तक मारपीट करने वाले तीनों एमबीबीएस के छात्रों पर पुलिस कार्यवाही नहीं की जाती हडताल जारी रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Dragon Maiden Position Totally free Enjoy and you may Remark RTP chinese free 80 spins 96 49%

ArticlesDragon Maiden Position Remark 2024 Free Play Trial |...

العب لعبة Electronic Diva slot من Microgaming Quickfire

دعاماتالأسئلة الشائعة حول الفتحات المجانية بنسبة 100 بالمائةرمز إعادة...

40 Awesome Gorgeous slot for free

ContentScatter Symbol CelebrityFinally words to own 40 Super Sensuous...