अब ATM देगा दूध

Date:

BL21_MILKATM_1727393fउदयपुर। झीलों की नगरी अब एटीएम से दूध उगलेगी। एटीएम मशीन से दूध देने वाला राज्य का पहला शहर होगा। पांच अप्रेल को सरस डेयरी परिसर में पहला एटीएम लगेगा उसके बाद शहर के अन्य हिस्सों और कॉपरेटिव स्टोरों पर बाकी के एटीएम लगाये जायेगें।
सरस दूध अब एटीएम बूथ मशीन से मिलेगा। राजस्थान का पहला ऐसा शहर होगा जहां पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। यहां पर प्रयास सफल होने के बाद अन्य शहरों में भी सरस एटीएम बूथ लगाए जाएंगे। बूथ का उद्घाटन गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया पांच अप्रेल को सुबह 11 बजे करेंगे। बूथ उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से लगाया जा रहा है। संघ की अध्यक्ष गीता पटेल ने बताया कि प्रदेश में पहला सरस एटीएम बूथ होगा। मिल्क पाउच वेडिंग मशीन से दूध एटीएम की तरह मिलेगा। जैसे ही रुपए डालेंगे दूध की थैलियां निकलकर जाएंगी। सबसे पहले एटीएम गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी परिसर में लगाया जाएगा। बाद में शहर के अन्य विभिन्न स्थानों पर व् सहकारी उपभोक्ता भण्डार पर भी लगाया जाएगा। इस एटीएम मशीन में एक समय में १८० लीटर दूध डाला जा सकेगा। एटीएम मशीन के माध्यम से उपभोक्ता अपनी मनचाही क्वालिटी का दूध का पाउच निकाल सकेगा। डबल टोन्ड, टोन्ड और गोल्ड दूध के पाउच उपलब्ध होंगे।
देश में अभी तक ऐसी एटीएम मशीन बेंगलूर और गुजरात में लगी हुई है ।
२४ घंटे मिलेगा ताज़ा दूध :
एटीएम बूथ में उपभोक्ता को ताज़ा और ठंडा दूध मिलेगा। इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी दिन में चार से पांच बार एटीएम की जांच करेगा। दूध ख़त्म होने पर तुरंत इसमे और दूध डाला जाएगा और यदि दूध बच जाता है, तो इसको अगले दिन बदल दिया जाएगा। एटीएम मशीन के साथ रेफ़िज़रेटर भी लगा हुआ रहेगा जिससे दूध हमेशा ठंडा और ताज़ा रहेगा।

वर्जन। ………
राज्य का पहला दूध एटीएम उदयपुर में पांच अप्रेल से शुरू होगा । इसका उद्घाटन गृहमंत्री गुलाब चाँद कटारिया करेगें । अभी डेयरी परिसर में लगाया जारहा है , बाद में शहर के अन्य हिस्सों में भी लगाये जायेगें । गीता पटेल , अध्यक्ष सहकारी संघ, दुग्ध उत्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Покердом Промокод на бездепозитный бонус в 2024 году Фаник рупромокод покердом бездепозитный

Бонусы в Покердом в 2025 бездепозитные за регистрацию, бонусный...

Dein Glücksspiel-Erlebnis neu definiert Nine Casino Schweiz – Wo über 5000 Spiele, exklusive Boni un_2

Dein Glücksspiel-Erlebnis neu definiert: Nine Casino Schweiz – Wo...

Beyond Chance Can You Predict Where the Puck Will Land in a Game of plinko_10

Beyond Chance: Can You Predict Where the Puck Will...