उदयपुर, शहर के भुपालपूरा थाने में लाखों रूपए की धोखाधडी के दो मामले दर्ज हुए है।

जानकारी के अनुसार यूनिवरसिटी रोड निवासी देवेन्द्र लोढा ने अपने ही भाई महेन्द्र के खिलाफ भुपालपूरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने उससे २.३६ हजार रूपए उधार लिए थे। जो वापस नहीं दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह झाडोल निवासी शिवराज ने आरोपी बडगांव निवासी रामप्रसाद प्रजापत निवासी बडगांव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने उससे डेढ लाख रूपए में उधार लिए थे। जिसके एवज में आरोपी ने उसे एक चैक दिया। आरोपी ने बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया। चैक को बैंक में डालने पर वह अनादरित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

सुखेर थाने में भी लाखों रूपए की धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हाथीपोल निवासी कुलदीप चौहान ने आरोपी सेक्टर ३ निवासी राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसने आरोपी को ३ लाख रूपए उधार दिए थे। आरोपी ने इसके एवज में एक बैंक का चैक दिया। बाद में आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया और चैक बैंक में पेश करने पर चैक अनादरित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleफेसबुक पर बंद के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ा
Next articleमोहर्रम पर्व रविवार को
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here