उदयपुर। अभी सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल ही रही है लेकिन इन कॉलेजों में छात्र राजनीति एक बार फिर चरम पर हे। कॉलेज इन दिनों जंग के मैदान बने हुए है। कॉमर्स कॉलेज में छात्र गुटो में हाथापाई के बाद आज फिर साईंस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में जमकर लात घुसे चले इसमें 3 छात्र घायल हो गए । आज दिन भर साइंस कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा वही मारपीट को लेकर करीब दर्जन भर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को साइंस कॉलेज में छात्रनेता आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। इसमें 3 छात्र संदीप यादव, अजय गुर्जर और सतीश गुर्जर घायल हो गए। छात्रों को सिर व शरीर पर चोटें लगी हैं। इस मामले की रिपोर्ट भूपालपुरा थाने में दर्ज कराई गई है। घायल संदीप यादव ने विज्ञान कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान सहित आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। यादव ने बताया कि बीती रात भी इन छात्रों ने हॉस्टल में आकर काफी हंगामा किया था। इसके बाद गुरूवार को फिर ये कॉलेज आए और ताबड़तोड़ रॉड से हमला कर दिया। जिसके कारण उनके सिर पर चोट आई है। छात्रों के बयान के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
आज भी दिन भर कॉमर्स कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान एक तरफ जहाँ छात्रों और छात्र नेताओं का जमावड़ा लगा रहा वही पुलिस बल भी तैनात रहा। गौरतलब है की प्रवेश के बाद ही सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चुनाव शुरू हो जाते है। इन्ही चुनावों के मद्दे नज़र छात्र नेता और उनके समर्थक आगंतुक नए छात्रों को लुभाने के लिए उनकी मदद को आगे रहते है। बुधवार को भी नए chअत्रों की मदद करने को लेकर दो छात्र नेताओं और उनके समर्थकों में जोरदार भिडंत हो गयी थी जिसमे कई छात्रों को चोटें आई थी।

Previous articleमुख्यमंत्री से मिलने के बाद मार्बल व्यवसायियों ने की हड़ताल समाप्त
Next articleउदयपुर में आने लगे है देशभर के संत, वैष्णोदेवी धाम पर शुरू हुआ चातुर्मास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here