सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के 2 लाख 20 हजार छात्र गुरुवार से वार्षिक परीक्षाएं देंगे। रेगुलर और प्राइवेट मिलाकर संभाग के 6 जिलों से परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे। परीक्षाएं 5 मई तक चलेंगी। विभिन्न संकायों के लगभग 100 वर्गों में परीक्षाएं होंगी। प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा इस बार यूनिवर्सिटी नहीं कराएगा।परीक्षा दो पारियों में होंगी। पहली पारी में गुरुवार को पहले दिन 20 हजार जबकि दूसरी पारी में 12000 छात्र बैठेंगे। यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध 190 कॉलेजों के छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे। 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाओं के लिए फ्लाइंग कॉर्डिनेटर कॉमर्स कॉलेज के बीएल वर्मा को बनाया गया है। वहीं परीक्षाओं पर नियंत्रण रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

सीसीटीवी हर हाल में लगाने अटेंडेंस पर सख्ती के निर्देश

यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे को लेकर काफी सख्ती दिखाई है। कॉलेजों को निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी सूरत में सभी कैमरे और सिस्टम बंद नहीं होने चाहिए। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक आरसी कुमावत ने बताया कि अटेंडेंस को लेकर भी निर्देशित कर दिया गया है। फ्लाइंग स्क्वायड भी यूनिवर्सिटी में रहेगा।

परीक्षा के बाद मई से परिणाम आने शुरू होंगे

परीक्षा के बाद इस बार मई से ही परिणाम आना शुरू हो जाएंगे। 100 में से लगभग 40 परिणाम मई में जारी कर दिए जाएंगे। जबकि शेष जून माह तक जारी होंगे। अबतक जून से परीक्षा परिणाम जारी होते थे।

Previous articleविधानसभा में भिंडर ने कटारिया से किया सवाल कब दोगे चोकियाँ – कटारिया ने कहा अभी नहीं ,…
Next articleबदजुबान नेताओं की ज़बान पर लगेगा अब ताला – एक एक कर आएगा सारे बद्जुबानों का नंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here