_DSC1848
उदयुपुर । सुखाडिया विश्व विद्यालय के छात्र संघ चुनावों में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज संपन्न हो गयी नामांकन भरने के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन और दम ख़म जम कर दिखाया और अपनी रैलियों में छात्रों की खासी भीड़ जुटाई। मुहूर्त के अनुसार तीनों संगठनों के अध्यक्ष पद के दावेदारों ने तय समय पर केन्द्रीय छात्र संघ कार्यालय में चुनाव अधिकारी दरियाव सिंह चुण्डावत के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया इसके अलावा अन्य पदों के उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

इन्होने किया नामांकन :
चुनाव अधिकारी दरियाव सिंह चुन्न्दावत ने बतया की केन्द्रीय छात्र संघ के कार्यालय में पांच पदों के लिए नामांकन भरे गए और व् संघटक कोलेज में प्रतिनिधियों ने सम्बंधित आर्ट्स साइंस कोमर्स आदि कोलेजों में ही नामांकन दाखिल किये नामांकन भरने वालों में –
विश्व विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए अमित पालीवाल, जितेन्द्र सिंह शक्तावत व् श्रीकांत श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल किया ।
उपाध्यक्ष पद के लिए – यशवंत चौधरी व् सुरभि जैन ।
महासचिव पद के लिए – प्रेम खरादी रेनू कुमारी , व् सुधा कुमारी जाट ।
संयुक्त सचिव के लिए – विजय प्रकाश गुर्जर, सुनील कल्याण ।

_DSC1830

संघटक कोलेजों में प्रतिनिधियों ने नामंकन दाखिल किये :
छात्र संघ आर्स कोलेज –
अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश चन्द्र खाट , प्रिंस चौधरी, विनिराम मीना व् सुनील कुमार मीणा ।
उपाध्यक्ष पद के लिए – चन्द्र प्रकाश निर्विरोध ।
महासचिव पद के लिए- अम्बालाल कटारा, पुष्कर लाल मीणा , ।
संयुक्त सचिव पद के लिए – केसर सिंह देवड़ा निर्विरोध ।
कोमर्स कोलेज :
अद्यक्ष पद लिए – निशांत सरमा , मयूर ध्वज सिंह व् विनीता परमार ।
उपाध्यक्ष पद के लिए – ॐ प्रकाश मेनारिया व् दीपक सोनी
महासचिव पद के लिए – अविनाश यादव, राहुल |
संयुक्त सचिव पद के लिए – आशीष परमार व् गौरव कुमार साल्वी ।
विधि महाविद्यालय :
अध्यक्ष पद के लिए अक्षय कुमार सिंह, आराधना राठोड, सूर्य राज सिंह बाघेला ।
उपाध्यक्ष पद के लिए – नरेन्द्र रावत निर्विरोध ।
महासचिव पद के लिए निधि तिवारी निर्विरोध ।
व् सयुक्त सचिव पद के लिए डाल चंद भी निर्विरोध ।

_DSC1866

विज्ञान महाविद्यालय :
अध्यक्ष पद हेतु – अरविन्द देव सिंह चुण्डावत, प्रमोद कंसारा , भुवन दाधीच, भेरू लाल जाट , महेन्द्र कुमार मीणा , रोहित सुथार , हिमांशु व्यास , हीरा लाल धाकड़ , ।
उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कमार , मनोज कुमार , मीनाक्षी, विनोद कुमार ,
महासचिव पद के लिए – नीरज पाटीदार, पुष्कर लाल साल्वी, राहुल चंदेल ।
संयुक्त सचिव पद के लिए – पंकज प्रजापत, भावेश कालरा ।
इसके अलावा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए साइंस से सात आर्स से चार कोमर्स से सात , व् विधि महाविद्यालय से चार प्रतिनिधियों ने नामांकन दाखिल किया है |
ढोल नगाड़ों पटाखों से आये नामांकन भरने :
छात्र संघर्ष समिति , एबीवीपी और एनएसयुआई के प्रत्याशी पुरे लवाजमे के साथ नामांकन भरने के लिए आये और जो मुहूर्त के हिसाब से पहले नामांकन जमा करा वो बाद में शक्ति प्रदर्शन के लिए फिर कोमर्स कोलेज तक अपने समर्थकों के साथ आये ।
सीएसएस के अमित पालीवाल शुभ मुहूर्त के हिसाब से सुबह १०.३० बजे ही अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर के चले गए और बाद में पुरे लवाजमे के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए पटाखों के शोर गुल के बिच यूनिवर्सिटी रोड नागदा रेस्टोरेंट से रवाना हुए और आर्स कोमर्स कोलेज साइंस कोलेज और छात्र संघ कार्यालय के बहार बीएन रोड तक रैली के रूप में आये ।
एबीवीपी की रैली भी इंद्र प्रस्थ प्लाज़ा से सुबह १०.३० पर रवाना हुई और पूरी शक्ति के साथ छात्रों के झमघट के बिच एबीवीपी के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह शक्तावत नामांकन दाखिल करने पहुचे।
एन एस यु आई के प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव भी पुरे दम ख़म के साथ ढोल नगाड़ों और आतिश बाजी के बिच आनंद प्लाज़ा से जुलुस के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुचे।
अध्यक्ष पद के उम्मीद वारों के साथ साथ ही अन्य पदों के उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन दाखिल किये ।

यूनिवर्सिटी से बीएन तक जाम की स्थिति :
सुबह १० बजे से यूनिवर्सिटी रोड से बी कोलेज रोड तक जाम की स्थिति बनी हुई है। छात्रों के जुलुस की वजह से दुर्गा नर्सरी रोड और कुमारों भट्टे पर तो घंटों घंटो तक जाम लगा रहा। हालाकिं यातायात पुलिस अधिकारी और जवान तैनात थे लेकिन फिर भी दिन तक जाम की स्थिति नहीं संभली।

केम्पस पुलिस छावनियो में तब्दील :
कोमर्स कोलेज साइंस कोलेज और केन्द्रीय छात्र संघ चुनाव कार्यालयों के बाहर पुलिस का खासा बंदोबस्त रहा पिछले दिनों छात्रों में आपस में लाते घूसों और लड़ाई के चलते पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील था सभी थानों के थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी यही तैनात थे। चुनाव कार्यालय के बहार किसी भी संगठन को ज्यादा रुकने और हो हल्ला करने की इज़ाज़त नहीं दी गयी और नामांकन भरने के लिए ही सिमित लोगों को प्रवेश दिया गया ।

Previous articleजिला कलेक्टर पर षिक्षकों का धरना
Next articleएसपी साहब का फरमान – शहर में १० बजे बाद बच्चा भी नज़र नहीं आना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here