उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग के दौरान उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से एनएसयूआई के प्रत्याशी देव सोनी नंगे पैर हाथ जोड़कर वोट मांगते नजर आए। कॉमर्स कॉलेज के बाहर सुबह से देव हर वोटर से नंगे पैर हाथ जोड़कर वोट मांग रहे थे। देव सोनी खुद कॉमर्स कॉलेज से ही हैं। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी सहित उदयपुर के सभी कॉलेजों में वोटिंग 8 बजे शुरू हो गई। सुबह 1 बजे तक सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में 55 फीसदी मतदान हुआ। आखिरी 1 घंटे में करीब 16 फीसदी वोटिंग हुई।
वहीं 12 बजे तक लॉ कॉलेज में 39.4 फीसदी कॉमर्स कॉलेज में 41.94 फीसदी, साइंस कॉलेज 44.17 फीसदी और आर्ट्स कॉलेज में 32.40 फीसदी मतदान हुआ।

मतदान के दौरान किसी भी छात्र वोटर को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। कैम्पस के बाहर ही छात्रों के मोबाइल रखवा लिए जा रहे हैं। ऐसे में कुछ वोटर जहां अपने दोस्तो को फोन देकर वोट डालने जा रहे। वहीं कुछ प्रत्याशी वोटरों के मोबाइल अपने पास रख रहे हैं। कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष के दावेदार अविनाश कुमावत ने कई वोटर्स के मोबाइल अपने पास रख लिए। उनके हाथ मोबाइल से भरे नजर आए।
इस बीच कई प्रत्याशियों और छात्रनेताओं की पुलिस से बहस भी हुई। कैम्पस के बाहर खड़े रहने और वोटर्स से बात करने को लेकर कई बार पुलिस ने छात्रनेताओं को टोका। इस बीच एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु पंवार भी पुलिस से उलझ गए। पंवार लगातार खुद को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष होने की बात कहते रहे, मगर पुलिस ने उनकी नहीं सुनी।
मतदान के लिए उदयपुर में पुलिस की सख्त व्यवस्था देखने को मिल रही है। सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के चारों कॉलेज, एमपीएयूएटी के कॉलेज और एमजी कॉलेज में वोटिंग हो रही है। मतदान शुरू होते ही कॉमर्स कॉलेज के बाहर पुलिस ले छात्रों को खदेड़ दिया। भीड़ जमा कर प्रचार कर रहे छात्रों में 3 को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस हर जगह ड्रोन से निगरानी कर रही है।
8 बजे से शुरू हुई वोटिंग दोपहर 1 बजे तक चलेगी। उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव में सबकी नजरें सुखाड़िया यूनिवर्सिटी और एमजी कॉलेज पर होंगी। सुखाड़िया में जहां 13500 से ज्यादा वोटर वोट डालेंगे। वहीं एमजी कॉलेज में 4000 से ज्यादा से ज्यादा छात्राएं अपना नेता चुनेंगी।
उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई से देव सोनी और एबीवीपी से कुलदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उदयपुर में मुकाबला सीधा होने से दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। इधर एमजी कॉलेज में एबीवीपी से किरण वैष्णव और एनएसयूआई से अंजली कटारा मैदान में हैं। वहीं एनएसयूआई की बागी डिम्पल झाला यहां प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ सकती हैं।

Previous articleHindustan Zinc rallies in support of anti-child-marriage awareness
Next articleवो दिन जब रानी पद्मिनी ने अपनी मान की रक्षा के लिए किया था जौहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here