आमिर की टोपी सलमान के सिर

Date:

131210070437_salman_khan_aamir_khan_624x351_bbc_nocredit

‘बिग बॉस’ में कैसे पहुंची आमिर ख़ान की टोपी, रणबीर कपूर को मिला 12 करोड़ रुपए का ‘बिस्किट’ और नाकामयाबी से बेपरवाह सैफ़ अली ख़ान बिना करीना कपूर के चले छुट्टी मनाने. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.

बॉलीवुड में जहां शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान की कथित दुश्मनी के चर्चे अक्सर सुनाई पड़ते हैं वहीं आमिर ख़ान और सलमान की दोस्ती के भी चर्चे होते रहते हैं. और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सलमान ख़ान रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में आमिर ख़ान की वो टोपी पहने हुए नज़र आ रहे हैं जो आमिर ने अपनी आगामी फ़िल्म ‘धूम-3’ में पहनी है.

दरअसल आमिर, व्यस्तता की वजह से फ़िल्म का प्रमोशन करने ‘बिग बॉस’ में नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त सलमान ख़ान को एसएमएस किया कि क्या तुम मेरी इस टोपी को पहन सकते हो.

सलमान ने फ़ौरन अपने दोस्त की बात मानते हुए उनकी ये टोपी शो में पहननी शुरू कर दी और गाहे-बगाहे ये ज़िक्र भी कर बैठते हैं कि ये टोपी दरअसल वही टोपी है जो आमिर ने ‘धूम-3’ में पहनी है.

रणबीर को मिला 12 करोड़ का बिस्किट

131025121046_ranbir_kapoor_624x351_afp

रणबीर कपूर की पिछली फ़िल्म ‘बेशरम’ बॉक्स ऑफ़िस पर धूल चाट गई थी लेकिन इससे उनकी ब्रांड वैल्यू पर ज़रा भी असर नहीं पड़ा.

हाल ही में उन्हें एक बिस्किट कंपनी ने कथित तौर पर 12 करोड़ रुपए की डील पर साइन किया है.

रणबीर इससे पहले भी कई कंपनियों के साथ बतौर ब्रांड एंबेसडर जुड़े हैं और कार से लेकर शीतल पेय पदार्थ तक के विज्ञापन में नज़र आ रहे हैं.

करीना बिन सैफ़ छुट्टी पर

सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर
‘बुलेट राजा’ की नाकामयाबी से बेपरवाह क्लिक करें सैफ़ अली ख़ान छुट्टियां मनाने रोमानिया गए हैं.

दिलचस्प बात तो ये है कि सैफ़ अपनी बीवी करीना कपूर के बिना ही ये छुट्टियां मनाने गए हैं. उनके साथ उनके कुछ दोस्त हैं.

ग़ौरतलब है कि सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘बुलेट राजा’ 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी लेकिन दर्शकों ने इस फ़िल्म को नकार दिया.

131128054024_sonakshi_sinha_saif_ali_khan_624x351_afp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Казино – Официальный сайт Pin Up Casino Входи и играй.586 (2)

Пин Ап Казино - Официальный сайт Pin Up Casino...

XSlot – Spor Bahisleri Canl Bahisler Online Casino.2013

XSlot - Spor Bahisleri, Canlı Bahisler, Online Casino ...

Pin Up Казино – Официальный сайт Пин Ап вход на зеркало.3671

Pin Up Казино - Официальный сайт Пин Ап вход...

Казино – Официальный сайт Pin Up Casino Входи и играй 2025.2132 (2)

Пин Ап Казино - Официальный сайт Pin Up Casino...