10352582_589322767854365_8796225861870982686_n

उदयपुर। मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा महाराष्ट्र के सांसदों द्वारा सदन में एक मुस्लिम कर्मचारी को जबरन रोटी खिलाकर रोजा तोडने पर मजबूर करने वाले सांसदों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुस्लिम महासभा राजस्थान की ओर से प्रदेश यूथ संयोजक इरफ़ान मुल्तानी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त जिला कलक्टर से मिला। ज्ञापन में उन्होंने मुस्लिम कर्मचारी मोहम्मद अरशद को जबरन रोटी खिलाने वाले सांसद राजन विचारे और उनके साथी सांसदों के खिलाफ कार्यवाही एवं सदस्यता रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर हाफिज शाह, छोटु कुरैशी, अशफाक चंचल, इंतख्वाब हुसैन, युसुफ मंसुरी, याकुब खान, मोहम्मद सलीम, इरफान बरकाती आदि सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleशिव सेना सांसदों की ‘रोज़ेदार से ज़बरदस्ती’
Next articleफैशन डिजाइन के साथ सीखा वेस्ट से बेस्ट बनाना, समूहों में पाया प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here