8

उदयपुर। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए बयान से नाराज मुस्लिम समाज लामबंद हो गया है। मुस्लिम समाज के हज़ारों लोगों ने तिवारी पर कारवाई की मांग तख्तियां और बेनर लिए मौन जुलुस निकाला। राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कमलेश तिवारी के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की है। मोलाना कमेटी के सदर मोलाना जुलकरनेन अंजुमन सदर मोहम्मद खलील सेक्रेटरी रिजवान खान ने दुसरे धर्मों का आदर करने नारे नहीं लगाने और शांती बनाए रखने की अपील जारी की।

2

 

पिछले दिनों हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान से नाराज होकर हजारों की संख्या में उदयपुर मुस्लिम समाज के लोग आज सुबह से हाथीपोल में इकट्ठा होना शुरू होगये। उदयपुर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले सुबह साडे दस बजे मौन जुलुस हाथीपोल से रवाना हुआ जो अशविनी बाज़ार और देहली गेट होता हुआ जिला कलेक्ट्री पहुचा। जुलुस में शहर के सभी मुस्लिम मोहल्लों के युवा बुजुर्गों शामिल हुए थे इसके अलावा शहर की ३३ मस्जिदों के इमाम और मोलाना भी शामिल हुए थे। कई लोगों के हाथों में कमलेश तिवारी पर सख्त कारवाई करने को लेकर तख्तियां थी। जिला कलेक्ट्री पहुचने पर कमलेश तिवारी का पुतला फूंका गया।

11

अंजुमन कमेटी का प्रतिनिधि मंडल जिसमे सदर मोहम्मद खलील, सेक्रेटरी रिजवान खान, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, जॉइंट सेक्रेटरी वकार अहमद, सय्यद मुर्तजा साबरी आदि ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। मोलाना कमेटी के सदर मोलाना जुलकर नेन ने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी द्वारा हज़रात मोहम्मद साहब के बारे में गन्दी और अशोभनीय टिपण्णी की है, जिससे मुस्लिम समाज में रोष है। तिवारी पर उदयपुर ही नहीं देश का मुस्लिम समाज सख्त से सख्त कारवाई की मांग करता है। अंजुमन के सेक्रेटरी रिजवान खान ने कहा की पिछले सात आठ महीनों से असामिजिक लोगों द्वारा देश में असहिष्णुता और साम्प्रार्दायिक माहोल बनाया जारहा है मुस्लिम और इस्लाम धर्म के प्रति हर रोज़ अशोभनीय भाषा का इस्तमाल करते हुए गलत बयान बाजी की जारी है। इसे में लोगों में अविश्वाश बढ़ता जारहा है। इसे सम्प्रादिक माहोल पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए।

10

अंजुमन के सदर मोहम्मद खलील ने कमलेश तिवारी पर सख्त कारवाई करने की बात कहते हुए यह भी कहा की इसके अलावा साक्षी महाराज योगी आदित्य नाथ साध्वी प्राची जेसे लोग जो हर रोज मुसलामानों और इस्लाम के खिलाफ गैरकानूनी भाषा का प्रयोग कर गलत बयान बाजी कर रहे है उनको व् जिन संगठनों से इसे लोग जुड़े है, उन संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए। नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, जॉइंट सेक्रेटरी वकार अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के जहीरुद्दीन सक्का ने कहा कि ज्ञापन में राष्ट्रपति से यह मांग रखी है कि देश में साम्प्रदायिक माहोल खराब करने और और आयेदिन गलत बयान बाजी करने वाले इन लोगों और संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।

9

 

जुलुस के बाद मस्जिदों के इमामों और अंजुमन के जिम्मेदारो ने सभी युवाओं को शान्ति से घर लोट जाने की अपील की। जुलुस में भी सभी जिम्मेदार लोग नारे नहीं लगाने और शान्ति रखने की अपील करते हुए दिखे। जुलुस में और कलेक्टर को ज्ञापन देने में अंजुमन कमिटी के पदाधिकारियों के अलावा मोलाना जुल्कार नेन , मोलाना बदरे आलम, आम मोहम्मद, अकिलुद्दीन, मोहसिन सिद्दीकी, मुजिबं सिद्दीकी, सलीम राजा साबिर हुसैन आदि मोजूद थे।

 

3 5 7 9

Previous articleजिसकी दहाड़ से कांप उठता था रणथम्भोर – आज सलाखों में कैद लाचार आखिरी सांसे ले रहा है।
Next articleहिन्दुस्तान जिंक चिकित्सालय में ओर्थो एवं फिजियोथैरेपी शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here