भाजपा : सदस्यता के सवाल ने कई दावेदारों को परेशानी में डाला

Date:

6291_74उदयपुर. पार्षद पद की दावेदारी करने वाले भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने जोश में दावेदारी तो कर दी, मगर बाद में जयपुर से आए आवेदन पत्र में पार्टी के साधारण सदस्य सक्रिय सदस्य से जुड़ी शर्त ने कइयों को परेशानी में डाल दिया है। उदयपुर में जब तक दावेदारी प्रक्रिया पूरी हुई तब तक किसी कोे यह आभास नहीं था कि दावेदारी करने वाले को आवेदन पत्र भी भरना पड़ सकता है।

आवेदन पत्र मंगलवार शाम उदयपुर पहुुुंचे तो शर्त की जानकारी मिली। कई दावेदार ऐसे भी हैं जिन्होंने विधिवत तौर पर पार्टी की साधारण सदस्यता ग्रहण ही नहीं की। ऐसी स्थिति में बुधवार को कई दावेदार पार्टी पदाधिकारियों, मौजूदा भाजपा पार्षदों से संपर्क साध कर साधारण सदस्यता सक्रिय सदस्य बनने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी करने में जुटे नजर आए। आम तौर पर सदस्यता अभियान के दौरान ही साधारण सदस्य बनाए जाते हैं और पुराने सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाया जाता है। आवेदन प्रक्रिया के बीच ही दीपावली पर्व आने से 25 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा करवाने का मौका दिया जा रहा है।

दावेदार को आवेदन पत्र मेंं यह भी बताना है कि वार्ड की मतदाता सूची में उसका नाम किस क्रमांक पर है। हालांकि निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पिछले सप्ताह ही हुआ है, ऐसे में आम कार्यकर्ताओं तक मतदाता सूची नहीं पहुंच पाई है। इस कारण दावेदारों को नई मतदाता सूची में उसका नाम क्रमांक का पता लगाने मशक्कत ज्यादा करनी पड़ रही है। भाजपा में पार्षद पद की दावेदारी करने वालों को आवेदन पत्र लेने एक हजार रुपए खर्च करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Totally free Slot machine games super hot slot machine Rather than Getting or Membership

Modern slots, simultaneously, features honor swimming pools that go...

20 Super Hot Position lucky numbers jackpot slot Opinion 2025 Totally free Gamble Trial

Discovered all of our most recent personal bonuses, information...

Spinpalace Spielen Sie Ramses 2 Slots neue Spiele

ContentSpin Kasino Faq: Spielen Sie Ramses 2 SlotsVIPCasino Auswertung:...