Signs-650_1

उदयपुर। नगर निगम चुनाव में सुबह रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव मैदान में शेष रहे निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए।
शुक्रवार को ३१ निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने के बाद अब ५४ वार्डों के लिए १७३ प्रत्याशी शेष रहे है जिसमे ६३ प्रत्याशी निर्दलीय है | ५५ वार्डों में से वार्ड ३ के भजपा प्रत्याशी केसर सिंह पहले ही निर्दलीय विजेता घोषित होचुके है | निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने बताया की भाजपा कांग्रेस के अलावा ६३ निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाचुके है | कई निर्दलीय चुनाव चिन्ह को लेकर चर्चा में है | किसी को अपने बेट से चोका उड़ाने पर गर्व हो रहा है तो कोई निर्दलीय को अपने चुनाव चिन्ह पतंग के उड़ने का इंतज़ार है | कोई गरीब का निशान चारपाई को लेकर चर्चा में है | इनमें प्रमुख रूप से वार्ड 4 से कांग्रेस के बागी अजय पोरवाल को बैट चुनाव चिह्न दिया गया है। वे इसलिए भी हर्षित हैं कि गत विधानसभा चुनाव में वल्लभनगर सीट से भाजपा के बागी रणधीरसिंह भींडर को भी बैट मिला था और वे विजयी घोषित हुए थे। जिन निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह घोषित हुए है उनमे, वार्ड 1 में महेन्द्र कुमार कुमावत को बाल्टी, वार्ड 4 में अजय पोरवाल को बैट, आसिफ हुसैन को व्हिसल, वार्ड 5 में अशोक सोनी को बैट, मुकेश धायभाई को पतंग, यशवंत वैष्णव को हारमोनियम, वार्ड 6 में मोहम्मद फारूख को सिलाई मशीन, सुनील राठौड़ को चारपाई, वार्ड 8 में डाली बाई को पतंग, वार्ड 10 में गीतादेवी पालीवाल को पतंग, राजेश वैष्णव को मोमबत्ती, वार्ड 11 में भरत रामानुज को बैट, वार्ड 12 में रमा जसवाल को बैट, वार्ड 14 में राशिद को मोमबत्ती, वार्ड 16 में कस्तूरचंद सिंगारिया को चारपाई, वार्ड 19 में गिरीश वैष्णव को नारियल, वार्ड 20 में आसिफ मोहम्मद को बैट, वार्ड 23 में मांगीलाल सालवी को अलमारी, विमलेश छापरवाल को चारपाई, वार्ड 25 में चांदमल साहू को डीजल पम्प, वार्ड 26 में किशन कण्डारा को चारपाई, संतोष शर्मा को अलमारी, वार्ड 27 में विमलेश कण्डारा को चारपाई, वार्ड 32 में जगदीश सालवी को अलमारी, वार्ड 33 में दीपक गांधी को गैस का चूल्हा, दीपक शर्मा को टेलीफोन, रमेश बोराणा को गैस सिलेण्डर, विनोद को सिलाई मशीन, शिवशंकर कोि ऑटो रिक्शा, वार्ड 34 में भगवतीलाल नैणाव को टीवी, वार्ड 35 में हर्षित नागदा को नारियल, वार्ड 37 में रमेशचंद्र जोशी को कैमरा, वार्ड 38 में रमा वैष्णव को बैट, वार्ड 39 में मांगीलाल पूर्बिया को टेम्पो, जमनालाल सुथार को सिलाई मशीन, वार्ड ४क 0 में हेमराज लोहार को टॉर्च, वार्ड 41 में अर्जुन गोरण को चारपाई, वार्ड 42 में राजेश चौहान को टॉर्च, संतलाल अग्रवाल को टेलीफोन, वार्ड 44 में नजमा मेवाफरोश को सिलाई मशीन, प्रदीप कुमार को नारियल, वार्ड 50 में पूनम खोखर को चारपाई, वार्ड 52 में कैलाशदेवी को टेलीफोन, वार्ड 48 में अनिल कुमार माली को टीवी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

Previous articleललित लक्ष्मी विलास पैलेस में कबाब फेस्टिवल की धूम
Next articleनामांकन वापस लेने वाले बागी – ब्लैकमेलर्स या लूजर्स ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here