उदयपुर। नगर निगम में महापौर और समिति अध्यक्षों के बिच में घमासान चल रहा है इसी बिच प्रतिपक्ष नेता मोहसिन खान ने जनता की समस्याओं से निगम प्रशासन को अवगत करवाते हुए शहर में लोगों के बिच आकर जनता की समस्या सुनने के पीले चावल दे कर न्योता दिया।
नगर निगम का मोजुदा बोर्ड अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है।  एक तरफ शहर की व्यवस्था चोपट हो रखी है दूसरी तरफ समिति अध्यक्ष और महापौर के बिच चली आरही खिचातान की वजह से चार समिति अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देचुके है। इसी बिच आज प्रतिपक्ष के नेता मोहसीन खान और पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने नगर निगम प्रशासन को पीले चावल देकर जनता की समस्या सुनने के लिए न्योता दिया। मोहसीन खान का कहना है कि भाजपा के बोर्ड को आपस में लड़ने भिड़ने से फुर्सत नहीं और यहाँ जनता समस्याओं के बिच घिरती जा रही है। मोहसिन खान ने बताया कि शहर में  ट्राफिक व्यवस्था सुचारू करने, आवारा पशुओं को नियंत्रण करने ,  पर्यावरण की दृष्टि से शहर में उजाड़ पड़े पार्को में पेड़ पौधे लगाकर उनका विकास कर नये ऑक्सीजन पॉकेट उपलब्ध कराने की नगर निगम प्रशासन से की है और निगम की चार दिवारी से निकल कर जनता के बिच आने के पीले चावल भी दिए है।  हम सभी को बाकायदा न्योता दे कर आये है कि अब तो जनता के बिच आओ और उनकी समस्याएँ सुनों।  पीले चावल देने के दौरान अभिजीत खींची, अभिषेक सिंह, मनदीप चौहान, प्रशान्त कुमावत, रवि चौधरी, कुलदीप सिंह सोलंकी, आशीष
श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Previous articleथानेदार को कोर्ट की अवमानना करने पर खानी पड़ी जेल की हवा
Next articleपद्मावती के विरोध में ख़ुदकुशी या हत्या ? – नाहरगढ़ पर लटका मिला युवक का शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here