_DSC0221उदयपुर। भारतीय जनता शहर जिला उदयपुर की बैठक पटेल सर्कल स्थित सुन्दरसिंह भण्डारी भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई।
भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट थे। भट्ट ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव मे एकजुट होने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शास्त्री ने ‘‘मोदी केफे’’ की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा नमो पखवाड़ा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित करने का आह्वान किया तथा मण्डलवार कार्यक्रम दिये गये:-
दिनांक मण्डल समय स्थान कार्यक्रम एवं विशेष स्थान
21.02.2014 मुखर्जी मण्डल प्रातः 10 बजे सूरजपोल चौराह मोदी कैफे एवं नरेन्द्र मोदी क्यों न पी. एम.
बने फ्लेक्स पर हस्ताक्षर
22.02.2014 पटेल मण्डल प्रातः 10 बजे आलोक स्कूल के
बाहर, हिरणमगरी तुलसी के पौधे
22.02.2014 दीनदयाल मण्डल सांय 5 बजे गुरूनानक गर्ल्स
कॉलेज के बाहर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प
पत्र पर हस्ताक्षर
24.02.2014 राणाप्रताप मण्डल प्रातः 10 बजे यूनिवर्सिटी गेट
के बाहर बच्चों द्वारा स्केटिंग मोदी पोस्टर लेकर
25.02.2014 गिर्वा मण्डल प्रातः 10 बजे पेसिफिक यूनिवर्सिटी मशाल लेकर संकल्प
26.02.2014 बडगांव मण्डल सांय 6 बजे अम्बेरी पुलिया हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक
27.02.2014 अम्बेडकर मण्डल प्रातः 10 बजे आयुर्वेद कॉलेज
के बाहर भगवान की आरती महाकाल मंदिर में
28.02.2014 भण्डारी मण्डल सांय 5 बजे बेकनी चौराहा
यूनिवर्सिटी रोड़ प्रोजेक्टर पर मोदी का जीवनवृत
थीम और आमजन को लच्छा मोली बंाधना
बैठक में विशिष्ट अतिथि निर्माण समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक अशोक सिंघवी थे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, जितेन्द्र मारू, अमृत मेनारिया, गिरीश शर्मा ,हेमन्त दया, मंयक कोठारी, प्रदीप श्रीमाली, राजेश स्वर्णकार, राजेश अग्रवाल, गोपाल जोशी, शेखर वैष्णव, पंकज कुमावत, मोहन डांगी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous articleराष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 समारोह संपन्न, एचआरएच की दो होटलें नवाजी गई
Next articleकांग्रेस इसी माह घोषित करेगी प्रत्याशी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here