राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव उदयपुर में

Date:

बाल दर्शकों को लुभायेंगी 27 फिल्में व किड्स मेला

national-Children’s-Film-Festival-jpg
उदयपुर । भारतीय बाल फिल्म समिति और जिलाप्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जारहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस बाल फिल्मोत्सव की थीम स्वच्छता राखी गयी है । फेस्टिवल में २७ फिल्मे दिखाई जायेगीं ।
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने बताया की २९ मार्च से ३१ मार्च तक आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ सेलिब्रेशन मॉल में होगा साथ ही शहर के पीवीआर, लेकसिटी मॉल स्थित आईनॉक्स, अशोका सिनेमा व पिक्चर पैलेस में भी बच्चों के लिए 29 से 31 मार्च तक रोज़ तीन शो (10 बजे, 1बजे व 4 बजे) निःशुल्क चलाये जायेंगे। जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल मनोरंजन अपितु बाल दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना भी है। महोत्सव के माध्यम से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की तलाश करना व देश की योग्य व बाल प्रतिभाओं को विदेश में भी सराहना मिलने की पूरी संभावना है।
जिला प्रशासन प्रतिभावान बच्चों को वीडियो कैमरे उपलब्ध करायेगा ताकि बच्चे ‘‘स्वच्छता थीम‘‘ पर आधारित लघु फिल्मे स्वयं बना सकें। बाद में जूरी पैनल द्वारा तीन बेहतरीन फिल्मों को चुना जायेगा। बाल दर्शकों को लुभाने व बच्चों को फिल्म निर्माण की तकनीक से परिचित कराने के उद्देश्य से किड्स मेला व अन्य विविध आयोजन भी किये जायेंगे। सीएफएसआई ‘‘फिल्म वर्कशॉप‘‘ भी आयोजित करेगा। इस कार्याशाला में 5 से 16 वर्ष की आयु के प्रतिभावान बच्चों के लिए फिल्म जगत से जुड़े विशेषज्ञ फिल्म निर्माण के विविध पहलुओं पर जानकारी साझा करेंगे। भारतीय बाल फिल्म समिति की मार्केटिंग हेड श्रुति श्रीवास्तव एवं वितरण अधिकारी डी.एस.नेगी ने बताया कि महोत्सव के दौरान सीएफएसआई की चुनिन्दा एवं पुरस्कार विजेता 27 फिल्में जिनमें नवनिर्मित ‘‘एक था भुजंग‘‘ भी दिखाई जायेंगी।
महाराणा प्रताप का किरदार निभा चुके कलाकार फैसल खान इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। वे 29 मार्च को फिल्म कार्यशाला में बच्चों को एक्टिंग के गुर सिखायेंगे। राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के लिए सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। सीएफएसआई के सीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि पूर्व में दिल्ली में आयोजित फिल्म समारोह की अपार सफलता को देखते हुए हमने उत्साह के साथ उदयपुर में यह समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है। इससे निश्चय ही बच्चों में फिल्म निर्माण के प्रति रूचि जागृत होगी। इसी के मद्देनजर हम बच्चों के लिए विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Sultan Games Полный обзор платформы.152

Казино Sultan Games - Полный обзор платформы ...

Vavada онлайн казино.10979

Vavada онлайн казино особенности игры и преимущества ...

Portales informativos en español desde Argentina.176

Portales informativos en español desde Argentina ...

Navigating Economic Transformations: Financial Insights for the Modern Investor

Navigating Economic Transformations: Financial Insights for the Modern Investor Understanding...