
उदयपुर, भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, उदयपुर की दो इकाई उदयपुर स्थित होटल फतहप्रकाश पैलेस एवं बीकानेर स्थित गजनेर पैलेस को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 में हेरिटेज ग्रांड कैटेगरी से नवाजा है। मंगलवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री शशि थरूर ने यह पुरस्कार प्रदान किए।

होटल की एक विज्ञप्ति में बताया कि एचआरएच ग्रुप हमेशा अतिथि देवो भव: के मूल मंत्र से अतिथियों की सेवा करता है साथ ही होटलों के पुरातत्व संरक्षण को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास करता है साथ ही एचआरएच ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण रोकथाम के नियमों की पूर्णतया पालना की जाती है। फतहप्रकाश पैलेस होटल की अनेकों खूबियों में एक खूबी उनके व्यवसाय के साथ परंपराओं को कायम रखना भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि विगत डेढ़ दशक से होटल फतहप्रकाश पैलेस ने हेरिटेज ग्रांड केटेगरी अवार्ड पर अपना दबदबा बनाए रखा है।