l_husband-and-wife-1476842531नई दिल्ली। देश में घरेलू हिंसा में पतियों के जुल्म की दास्तां तो खूब सूर्खियां बनती हैं। वहीं यूएन के अध्ययन में पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत सबसे ज्यादा पति पीटे जाते हैं। श्रेणी में दूसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम और भारत तीसरे नंबर पर है।

 यूएन का यह अध्ययन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अध्ययन से पता चला है कि पतियों को मारने के लिए पत्नियां बेलन, बेल्ट, जूते व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं।
 ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि इसके पीछ कड़वा सच है कि समाज पुरुषों के साथ होने वाले जुल्मों के प्रति उदासीन रहता है, आवाज नहीं उठाता। वहीं दूसरे ने लिखा देश में पुरुषों को इस तरह के जुल्म से बचाने के लिए संरक्षित करने की जरूरत है, क्योंकि महिलाओं के प्रति पहले से ही काफी सहानुभूति है।
Previous articleबेणेश्वरधाम पर भागवत कथा में 50 हजार भक्तों ने लिया भाग
Next articleअनुराधा पोड़वाल, कुमार शानू सजाएंगे सुरों की शाम, दशहरा-दीपावली मेला 21 से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here