लकडवास दुष्कर्म मामले में आया नया मोड, पीड़िता ने कहा उसके साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म

Date:

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
गिरफ्तार अभियुक्तो की हुई शिनाख्त
समाजजनों ने पीड़िताओं को दी आर्थिक सहायता
उदयपुर, गत दिनों लकडवास गांव क्षेत्र में एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने दस दिन बाद एक नया मोड आया है। गुरूवार को पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक एवं जिला कलेक्टर से मिलकर घटना के दौरान अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी देते हुए शेष अभियुक्तो को गिरफ्तार करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गत २३ जून को बडीसादडी से देवरे दर्शन के लिए एक विवाहिता द्वारा आरोपी हीरालाल कालबेलिया ने लकडवास क्षेत्र के निर्जन स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था वहीं इसके एक साथी ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में आज पीड़िता पुलिस महानिदेशक जी.एन. पुरोहित से मिली। दुष्कर्म पीड़िता ने आई.जी. को बताया कि घटना की रात करीब ६ से ७ जनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था, मगर पुलिस ने इस मामले में केवल दो जनों को हिरासत में लिया है। पीड़िता के साथ जिला परिषद में विपक्ष की नेता मणिबेन पटेल एवं महिला प्रतिनिधि मण्डल ने मामले पीड़िता को न्यायिक सुरक्षा मुहैया कराने एवं मामले की निष्पक्ष जांच की पुलिस महानिदेशक से मांग की।
दुष्कर्म पीड़िता एवं महिला प्रतिनिधि मण्डल ने ने इस संबंध में जिला कलक्टर से भी वार्ता की। अखिल भारतीय डांगी संघ के जिला अध्यक्ष रूपलाल डांगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरदीचंद डांगी एवं डांगी समाज की महिला प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित महिला को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक सहायता की मांग की। इस दौरान पीड़िता की विधवा मां भी उनके साथ थी।
अभियुक्तो की शिनाख्त की: मामले में आज दुष्कर्म पीड़िता को कारागृह ले जाया गया जहां उसने जिला मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दुष्कर्म के आरोपियों की शिनाख्त की।
आर्थिक सहायता: अखिल भारतीय डांगी संघ के नेतृत्व में महिला को ५१,००० रूपये की आर्थिक सहायता दी। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरदीचंद डागी द्वारा ११००० रूपये एवं जिलाध्यक्ष रूपलाल डांगी द्वारा ५००० रूपये, नारायण डांगी कानपुर द्वारा ११००० रूपये, प्रभुलाल डांगी केसरपुरा द्वारा ११००० रूपये, रमेश डांगी केसरपुर द्वारा ८००० रूपये, रामलाल डांगी द्वारा ५००० रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में केवल दो जनों की गिरफ्तारी को लेकर डांगी समाज ने लकडवास में भारी विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने कालबेलिया समाज के आरोपियों के रिश्तेदारों व परिजनों सहित करीब ८ घरों में आगजनी व भारी तोड फ़ोड कर पुलिस द्वारा मामले में और भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। वहीं आगजनी, लूटपाट व तोड फ़ोड के मामले में डांगी समाज के करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
घटना के बाद मंगलवार को कालबेलिया समाज व डांगी समाज के लोगों ने अलग-अलग कलेक्ट्री पहुंच धरना-प्रदर्शन किया था।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Finest Position Internet sites to own 2025 ​​ Listing of On the internet Position Websites in britain

ArticlesWealth Enchantment Slot - FAQPrepared to play Variety Enchantment...

Rome & Egypt Position 50 no deposit spins quick hit platinum Opinion 2025 Free Play Demonstration

ArticlesIs actually Sunlight of Egypt a good addition to...

Jaguar Mist Casino slot games 100 percent free Play Demonstration ramses ii online slot Mode or Real money

ContentRamses ii online slot: Kings, (Aces and Dogs Etcetera)...