उदयपुर। उदयपुर की लक्षिता गौड़ ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस विषयक कार्यशाला में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध एवं टारगेट प्राप्त करने’ में बेहतरीन शोध पत्र पढक़र समूचे विश्व में मेवाड़ का परचम लहराया है।
यहां उदयपुर की सिक्योर मीटर्स के एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत लक्षिता गौड़ यहां निमित्त कार्य के अलावा शोध पत्र भी तैयार कर रही है। दिल्ली के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च में आयोजित इस द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में विश्व भर के चयनित 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्रीमती लक्षिता गौड़ ने कार्यक्षेत्र में महज एक या दो कोनों पर निशाना नहीं साधकर समूचे 360 डिग्री पर कार्य करने की रूपरेखा प्रस्तुत की। उनके प्रस्तुतिकरण पर कार्यशाला में समूचे सदन ने करतल ध्वनि कर भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Previous articleछात्र ने पहले डायरेक्टर को मारा चाक़ू फिर पिछोला में कूद कर देदी जान
Next articleउदयपुर में हुई जिला स्तरीय मदरसा प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here