सूरजपोल सिंधियाँन कब्रस्तान से प्रशासन 7 दिन में अवैध कब्जा हटावे नहीं तो जिला वक़्फ़ बोर्ड अपने स्तर पर हटाएगा – वक़्फ़ बोर्ड जिलाध्यक्ष

Date:

कब्रस्तान में अतिक्रमण

उदयपुर। सूरजपोल स्थित सिंधीयांन कब्रस्तान में नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सहित कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है व् कब्रस्तान में कूड़ा करकट व् शराब की बोतलें डाली जाती है जिसके विरोध में राजस्थान जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व् सचिव ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई कर कब्रस्तान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।
जिला वक़्फ़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान हैदर व् सचिव असलम हुसैन ने सोमवार को जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक से मुलाक़ात की व् सूरजपोल स्थित सिंधीयांन कब्रस्तान में अतिक्रमण हटवाने को लेकर ज्ञापन दिया । जिलाध्यक्ष हाजी उस्मान हैदर ने जिला कलेक्टर को बताया कि सूरजपोल स्थित सिंधीयांन कब्रस्तान में पिछले कुछ समय से उदयपोल रोड स्थित, होटल व्यवसायी व् अन्य दूकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों के दरवाजे पीछे की तरफ से कब्रस्तान की जमींन में अवैध रूप से खोल कर कब्जा जमाते जा रहे है। कब्जा करने वालों में पारस होटल के मालिक व् नगर निगम निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी भी शामिल है। हाजी उस्मान हैदर ने बताया कि पारस सिंघवी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कब्रस्तान की जमीन में ही अपनी होटल का किचन निर्माण करवा दिया है। यही नहीं उसकी होटल में व् किचन में होने वाली गन्दगी को भी वह कब्रस्तान की खाली जमींन व् कब्रों के ऊपर डाला जाता है। अन्य प्रतिष्ठानों के व्यवसायी भी अपने प्रतिष्ठानों का कचरा व् शराब की बोतलों को कब्रस्तान में डालते है। होटलों और रेस्ट्रोरेंट द्वारा किचन व् बाथरूम का पानी भी कब्रस्तान में डाला जाता है। जिला वक़्फ़ बोर्ड के सचिव असलम हुसैन ने बताया कब्रस्तान में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी रोष है। सचिव असलम हुसैन ने बताया की हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन में मांग की है कि वक़्फ़ एक्ट १९९५ के धारा ५४ व् ५५ के तहत कब्रस्तान में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जावे। हाजी उस्मान हैदर ने कहा कि ७ दिन में अतिक्रमण हटाने की कठोर कार्रवाई की जाए अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सात दिन के बाद वक़्फ़ बोर्ड मुस्लिम समुदाय के साथ मिल कर अपने स्तर पर अवैध निर्माण ध्वस्त कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bucks Cauldron Position: 100 percent free Appreciate to the Demo Mode

BlogsDollars Cauldron position wager money 100 percent free Position...

Bucks Cauldron : Gamble Casino slot games Demonstration 100 percent free

PostsAn informed Online casinos inside the...Frost Gambling establishment fifty...

50 Free Revolves No deposit NZ 2024 Claim play Survivor slot online no download the free revolves today!

Blogstwenty-four Totally free Revolves on the Multiple Video game:...