sweeti-chhabaraकुदरत ने हमें तमाम ऎसी चीजें उपहार में दी हैं, जो हमारी हेल्थ के साथ-साथ खूबसूरती की भी देखभाल बखूबी करती हैं। बस आपको जरूरत है ठीक प्रकार से जानने की। लेकिन अगर स्किन की देखभाल में प्रति लापरवाही बरतने से स्किन पर उसका असर जल्द ही नजर आने लगता है। जैसे-मुंहासे, ब्लैक हेड्स, झांइयां और झुर्रियां आदि जल्दी ही नजर आने लगती हैं। साथ ही त्वचा बेजान और कांतिहीन हो जाती है। अगर स्किन की देखभाल नियमित और प्राकृतिक रूप से की जाए तो वह लम्बे टाइम तक जवां नजर आएगी। तो आईये जाने nicc की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा से स्कीन को जवान रखने के उपाय।

 

 

Beautiful-Skin

झांइयों के लिए पैक
एक चम्मच ताजा क्रीम में पांच पिसे हुए बादाम और कुछ बंूद नींगू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।

सफेद तिल और हल्दी की बारबर-बारबर मात्रा लें और थोडे से पानी के साथ अच्छी तरह पीस लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। सूखने पर उबटन की तरह मलकर छुडाएं।

झांइयों पर पपीते का गूदा मलने से काफी लाभ होता है।

मुंहासों के लिए पैक
साने से पहले फेस अच्छी तरह साफ करें। फिर एक चम्मच हरी धनिया के जूस में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। सूखने पर चेहरा साफ पानी से धो लें। ऎसा हफ्ते में दो बार करें।

1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 छुटकी हल्दी पाउडर और 1 चम्मच दूध लें। इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट बाद चेहरा धो लें।

 

 

beauty-secrets-438x250

औयली स्किन के लिए
स्क्रब 4 चम्मच चावल का आटा और दो चम्मच गाढा दही एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे फेस पर हल्के हाथों से मलते हुए लगाएं।
3-4 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। 4 चम्मच चोकर, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद,1 चम्मच अण्डे की सफेदी और 1 चम्मच दही को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर बीस मिनट बाद धो लें।

 

 

girl-with-beautiful-skin1

ड्राई स्किन के लिए फेसपैक
4 चम्मच शहद, 3 चम्मच बादाम का तेल और 1 चम्मच औलिव औयल को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे चेहरे पर आधा घण्टा लगाएं और हल्के कुनकुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
यदि आप मौसम के अनुसार मेकअप करती हैं, तो यह आप के लिए फायदेमंद है। अब गरमी का मौसम है तो हर किसी का यही कहना होगा कि मेकअप टिक नहीं पाता, पसीने के कारण बह जाता है। लेकिन आप घबराएं नहीं, क्योंकि यहां हम आप को ऎसी जानकारी दे रहे हैं, जिस पर ध्यान दे कर आप मेकअप के बहने की परेशानी से बच जाएंगे।

Previous articleमिले सैकड़ों स्वयंसेवकों के कदम
Next articleमिलीभगत और अवैध तरीके से सात करोड़ में बेच दिया तैयबियाह स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here