384684_303326706364281_1811037027_n
Director NICC Sweeti chhabra

उदयपुर। रक्षा बंधन के मोके पर एन आई सी सी की डायरेक्टर स्वीटी छाबडा बहनों के लिए कुछ खास टिप्स बता रही है । जिससे बहनों का रक्षा बंधन त्यौहार आपके दमकते रूप से और खिल उठे और अपने व्यक्तित्व के साथ साथ रूप बो भी सवारें आप ताकि बन जाएं त्यौहारों की शान |
त्यौहार के आते ही आप घर के ढेर सारे कामों में व्यस्त हो जाती है ऎसे में खुद के लिए समय ही नहीं बचता। लेकिन यहां हम आपको बता रहें है कि महज 5 मिनट में अपना रूप निखारें सकती हैं और इस रक्षाबंधन पर एक अलग लुक पा सकती हैं जिससे सबकी नजरें आप पर ही ठहरे जाएं। तो गौर फरमाईये-

 

 

 

 

 

 

16अगर आप गहरे रंग रूप वाली, गोरी, सावंली, मोटी, लम्बी, पतली मोटे होठों वाली हर तरह की लडकियां सुंन्दर मानी जाती हैं। बस, फर्क इतना सा है कि उन्हें अपने रूप-रंग से जुडे दर पहलू पर नाज होता है। हर कमी को छुपाया जा सकता है।

सबसे पहले तो जो खुद पर सूट करे, वो पहनें। अपने बेसिक स्टाइल को दोहराते रहें, सिर ऊंचा और पीठ सीधी करके चलें। इस कॉन्फिटेंन्स के साथ जो आपको खूबसूरत ना माने ले, उसका सौन्दर्यबोध संदिग्ध होगा। आप अपने आपको आइने के सामने देखें और सोचें कि आपका कलर यलो, नहीं फेयर है। आपको कोई काला नहीं कह सकता, कलर भी तो चॉकलेटी हो सकते हैं।

अगर आपको कोई मोटा कहता है तो उसकी बात पर बिल्कुल ध्यान ना दें। आप मोटी नहीं हेल्दी हैं तो अगली वार जब खुद की व्याख्या करनी हो, तो इस ख्याल से कीजिएगा कि आपकी गहरी आंखों वाली आकर्षक मुस्कुराहट की स्वामिनी हैं। आपके जैसे ओर कोई नहीं और नहीं आपके जैसा दिखना आसान काम है।

स्टाइल में रहने का मतलब यह नहीं कि आप ढेर सारे कपडों को खरीदना होता, रूचिपूर्ण तरीके से त्यौहार पर तैयार होने से भी व्यक्ति सौम्य लगता है और जो आपमें खूबियाँ है उन्हें निखारें।

अगर बालों में ऑयल लगा हैं और भाई को राखी बांधने आपको अपने पीहर जाना है तो ऑयली बालों को लेकर परेशानी मत हों, आप सिर्फ 2-3 मिनट में आपकी ये मुश्किल दूर हो सकती है। सिर झुकाएं और बालों को पलटकर अच्छी तरह से ब्रश करें। इसके बाद आप चाहे तो हल्का सा पफ बनाकर जूडा बांध लें या क्लचर या बनाना पिंन लगा सकतीं हैं।

त्यौहारों के मौके पर अगर आप एकदम बोल्ड लुक चाहती हैं। तो मेकअप में सिलीकॉन लिक्विड फाउन्डेशन का इस्तेमान करें क्योंकि सिलीकॉन लिक्विड फाउन्डेशन मॉइश्चराइजर बेस्ट होता है। फाउन्डेशन लगाने के बाद स्किन टोन के हिसाब से लूज पाउडर का यूज करें।

आंखों का मेकअप –
आंखों के मेकअप के लिए क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें। आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो बॉल या आईब्रो बोन पर लाइट पिगमेंट्स का 18इस्तेमाल होता है। गि्लमर स्टिक आईलाइनर लगायें फिर मस्कारा लगायें। मस्कारा लगाने से पहले आईश्लैश को कर्ल करें।

होंठों का मेकअप-
होंठों के मेकअप को हाईलाइट करने के लिए ड्रेस से मैंचिन्ग करता हुआ डार्क कलर के लिए लाइनर से होंठों की आउटलाइन करें, फिर लिपस्टिक लगायें। अगर आईस का मेकअप हैवी कर रखा है तो होंठों का मेकअप लाइट होना चाहिए।

 

 

 

हेयर स्टाइल-
20सबसे पहले बालों को दो भागों में बांट लें।
आगे के बालों में हेयर स्प्रे लगाएं और फ्लैट लुक देते हुए क्लिप की सहायता से साइड में पिन करें।
अब पीछे के बालों को कर्लिंग रॉड की सहायता से कर्ल करें। जब बालों में वेव्स अच्छी तरह से आ जाएं तब बालों को पिन की सहायता से हाफटाई करे लें। अगर आप सिम्पल लुक में रहना चाहती हैं तो बालों को ऎसे ही रहने दें, अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं तो आर्टिफिशयल हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजाएं।

Previous articleछात्र संघ चुनाव में छात्रों की हो रही है मोज
Next articleपूर्बिया समाज की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here