NICC Director, Sweeti Chhabra
NICC Director, Sweeti Chhabra

हर नारी के लिए खूबसूरती आभूषणों से भी बढकर होती है, इसलिए सुंदरता और स्त्री को एक-दूसरे से कभी अलग नहीं किया जा सकता। हर स्त्री सिर से लेकर पांव तग खूबसूरत दिखना चाहती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि कई बार जरा सी अनदेखी आपकी सुंदरता छीन लेती है। इसलिए अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए स्किन पर ध्यान देना जरूरी है, ताकि बढती उम्र पर भी परदा पड जाए। वो कैसे! आजमाएं आइये जानते हैं- NICC की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा के घरेलु नुस्खों से

 

 

 

 

2स्किन के अनुसार आप घरेलू पैक बनाएं जैसे- 4-5 स्ट्राबेरी को कद्दूकस करके एक बडे चम्मच मटे या फिर स्टार्च के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे शुष्क स्किन में जान आ जाएगी।

 

3

 

 

 

आपकी स्किन कैसी है। मतलब अगर आपकी स्किन शुष्क है, खिंची-खिंची, निस्तेज और बेजान नजर आती है तो अपने चेहरे की क्रीमयुक्त क्लींजर से साफ करें। अगर त्वचा सामान्य है व अधिक तैलीय व शुष्क है तो क्लींजिंग क्रीम से स्किन को साफ करें। यदि स्किन मिली-जुली है मतलब तैलीय व शुष्क का मिश्रण है तो खास क्लींजर व वाटर बेस्ड मॉइराइजर का प्रयोग करें।

 

 

 

4

 

 

 

यदि स्किन तैलीय यानी सामान्य से ज्यादा चमक है तो हल्के लिक्वड क्लींजर से चेहरा कई बार धोएं या फिर अल्कोहल युक्त एस्ट्रीजेंट का यूज करें।

 

 

5

 

 

 

एक बडे चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक बडा चम्मच पुदीने का चूर्ण व दही मिलाकर अच्छी तरह से पुट लें फिर इसे आधे घण्टे के लिए रख दें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें। सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें। सूखी स्किन को राहत मिलेगी।

 

6

 

 

 

 

स्किन संवेदनशील है मतलब एलर्जी धूल, धूप से जल्दी खराब होती है तो ऎसे क्लींजर का प्रयोग करें जो सुगंधरहित और हाइपोएलर्जेनिक हो। एक बडे चम्मच दही में एक अण्डे की सफेदी और एक बडा चम्मच शहद मिला दें और लेप बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर सूखने पर धो लें, मिली जुली स्किन के लिए पैक अच्छा है।

Previous articleछात्र संघ चुनाव का घमासान की कहानी राम-लखन के केमरे की जुबानी
Next articleमुख्य आयकर आयुक्त सिटी पैलेस देख बोले …… जीवंत हो गया प्रताप का इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here