6

 

sweeti-chhabaraस्मार्ट, जिंदादिल तथा प्रबुद्ध दिखाई देने के लिए चश्मा पहनना एक शानदार तरीका है। अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी। बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए ब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें। चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियाँ या खामियों को उजागर करता है। काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा याने बूंद भर कन्सीलर रखें। मेकअप स्पंज को इसके साथ मिला लें। यहाँ चश्मे में खूबसूरत दिखाई देने के लिए nicc की डायरेक्टर स्वीटी छाबड़ा कुछ टिप्स बता रही है जिससे चश्मे पहनने के बाद भी आपका बोल्ड लुक सबको आकर्षित करेगा ।
1.अपनी भौहों को व्यवस्थित रखें अपनी भौहें साफ रखने तथा अच्छी शेप में रखने से चश्मा पहनने के बावजूद आपकी आंखें विशिष्ट व अच्छी दिखाई देंगी। बीच के खाली स्थान को भरा दिखाई देने के लिए आईब्रो पाउडर व भौहों के सुव्यवस्थित दिखने के लिए ब्रो लाइनर का इस्तेमाल करें।

1

2. कन्सीलर का प्रयोग करें चश्मा आपकी आंखों के नीचे काले घेरे, झुर्रियाँ या खामियों को उजागर करता है। काले घेरे और दाग-धब्बों से बचने के लिए, हल्के काले घेरों व धब्बों पर थोड़ा सा याने बूंद भर कन्सीलर रखें। मेकअप स्पंज को इसके साथ मिला लें।

3. सही आई शेडो का प्रयोग करें वह रंग पहनें, जो आपके चश्मे के फ्रेम का पूरक हो। यदि आप अपनी आंखों व चश्मा दोनों को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो वह शेड चुनें जो आपके चश्मे के फ्रेम के रंग के विपरीत हो। स्वाभाविक दिखाई देने के लिए तटस्थ रंगों को ही अपनाएं।

3

 

4.आईलाइनर का प्रयोग करें अपनी आँखों को पॉप बनाने के लिए, आईलाइनर लगाएं। अपनी आंखों के केवल किनारों को ही लाइन करना सुनिश्चित करें तथा कोई धुंधला प्रभाव नहीं पैदा होना चाहिए। आप तेजस्वी दिखाई पड़ें न कि डरावनी।

 

 

5

5.बोल्ड लिप कलर का प्रयोग करें अपना सारा ध्यान चश्मे पर ही न लगाएं। इसलिए यदि आप एक भूरे रंग या एक काले रंग का फ्रेम पहनती है,तो गहरे लाल या एक हाट गुलाबी जैसा गहरा रंग होठों पर लगाऩे के लिए चुनें। यदि आप रंगीला फ्रेम चुनती हैं,तो गुलाबी जैसे रंग को चुनें।

6. बालों को सही रखें ध्यान रखें कि आधे बाल ऊपर तथा आधे लटका कर रखना अच्छा रहता है।क्या लड़कियों के लिए चश्मे से चिपके रहना अच्छा है। चेहरा के अनुसार या तो बालों को खुला छोड़ दें, या उन्हें हल्के जूड़े में बांधे अथवा चोटी बना लें..और बहुत अच्छी दिखाई देंगी।

Previous articleभरारी’’ की खामोशी से कही मानव के विकास की गाथा
Next articleएक सेक्स वर्कर,दो ग्राहक,खूनी जंग में एक की गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here