पोस्ट न्यूज़। JEE और NEET की तय्यारी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है और यह ख़ास उन छात्रों के लिए है जो मंहगे मंहगे कोचिंग सेंटर में दाखिला नहीं ले सकते जो घर पर ही अपनी तय्यारी कर रहे है। JEE और NEET की तारीख की घोषणा हो गयी है। तारीखों की घोषणा के साथ ही
nit trichy ने एक ख़ास कदम उठाते हुए यह फैसला लिया कि वह भी स्टूडेंट्स को इस एग्जाम के लिए तैयार करेगा। वीडियो ट्यूटाेरियल के माध्यम से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। इसके वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किए जाएंगे। इसी प्रकार कैंपस में होने वाली कोचिंग को भी वीडियो के माध्यम से स्टूडेंट्स तक पहुंचाया गया। इसकी शुरुआत हो चुकी है। nit trichy के ही इग्निटी क्लब ने इसका प्रारूप तैयार किया है। पिछले साल एनआईटी की ओर से सलेक्ट किए गए 20 स्टूडेंट्स को NEET के लिए तैयार किया था। इसमें से 13 स्टूडेंट्स ने नीट क्वालीफाई कर लिया।

दरअसल, नीट और JEE में केमेस्ट्री और फिजिक्स का सिलेबस एक जैसा ही होता है। नीट में मैथ्स की जगह बॉयोलाजी आती है। इस कारण एक एक्सपर्ट अलग से लिया जाता है। संस्थान की मंशा है आर्थिक हालात के कारण कोई भी स्टूडेंट्स अच्छे संस्थान से वंचित नहीं रहे। इस कारण यह पहल की गई है। अभी कक्षा 11 को इससे जोड़ा गया है। इसके बाद इसका विस्तार करते हुए 12वीं व बाद में 11वीं व 12वीं के लेक्चर्स को अपलोड कर दिया जाएगा।

Previous articleउदयपुर – निगम ने नहीं की सड़क दुरस्त लोगों ने किया प्रदर्शन
Next articleविधानसभा में भिंडर ने कटारिया से किया सवाल कब दोगे चोकियाँ – कटारिया ने कहा अभी नहीं ,…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here