fireउदयपुर.टेकरी के पीपली चौक के पास रुई की दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए जा रही फायर ब्रिगेड रास्ते में खराब हो गई, जिससे मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया। तब तक क्षेत्रवासियों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की चपेट में दुकान में रखे बिस्तर व रुई के गट्ठर जल गए।

दुकान मालिक मो. रज्जाक ने फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन रास्ते में गाड़ी का क्लच हार्ड होने की परेशानी आ गई। चालक बमुश्किल आधे घंटे में मौके तक पहुंच पाया। तब तक दुकान का काफी सामान जल गया था। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक काफी हद तक आग पर काबू पाया गया था, पूरी आग बुझाने में करीब पौन घंटा लगा।

एक लाख का नुकसान बताया : दुकान मालिक मो. रज्जाक ने बताया कि आग के कारण एक लाख के माल का नुकसान हुआ है। आग से रुई, रजाइयां एवं अन्य गट्ठर जल गए हैं।

दो नई फायर ब्रिगेड को लोकार्पण का इंतजार

नगर परिषद को राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से मुफ्त मिली दो फायर ब्रिगेड को लोकार्पण का इंतजार है। ये गाड़ियां अशोक नगर स्थित परिषद के गैराज में धूल फाक रही हैं। इन गाड़ियों में चार हजार लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक के साथ ही फोम टैंक की सुविधा भी है। फोम टैंक की सुविधा से कहीं भी ज्वलनशील पदार्थ के आग पकड़ने पर उस पर समय रहते काबू पाया जा सकता है।

परिषद के फायर ब्रिगेड बेड़े में अभी नौ गाड़ियां शामिल हैं। इनमें से 6 बड़ी व 3 छोटी हैं। दो गाड़ियां पुरोहितों की मादड़ी स्थित मॉडर्न फायर स्टेशन पर ही तैनात रहती हैं। गैराज समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार बताते हैं कि यह बात सही है कि फायर ब्रिगेड कई दिन से अग्नि शमन केंद्र में खड़ी है। जल्द ही लोकार्पण कर दोनों को इन्हें बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा।

Previous articleराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यलय पर पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
Next articleबाप के वहशीपन से डरी हुई मासूम अब नहीं जाना चाहती घर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here