Udaipur. उदयपुर की पुलिस वैसे तो मुस्तेद है कई मामलों में लेकिन कुछ केस में तो रोकेट की तेजी से काम करती है , और वो मामले होते है ऊपर वाले मामले . खेर जो हो लेकिन उदयपुर की पुलिस ने विधायक की कार पर हमला करने वाले को रातोरात धुध धंध के दबोच लिया . घटना के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया कार से जयपुर से बांसवाडा लौट रही थी मंगलवार की रात को और सुखेर पर करीब 1.15 बजे दो युवक जिनका नाम रितेश बताया जा रहा है , उसने विधायक रमिला खड़िया की कार को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके हाथ में बेसबॉल बैट था। उसने विधायक के चालक शेरसिंह को दरवाजा खोलने को कहा। नहीं खोलने पर गाली-गलौज कर कांच पर बैट दे मारा। कांच फूटने से शेरसिंह के हाथ और चेहरे पर चोटें आई। यह देख विधायक का गार्ड पुलिस कांस्टेबल कमलेश उतरा। उसने कार में विधायक के होने की जानकारी दी तो रितेश विधायक को सामने लाने पर हंगामा करने लगा। उसकी कार में सवार किशोर भी आ गया और गार्ड से उलझ गया। दोनों ने गार्ड से धक्का-मुक्की की और बेस बॉल बैट से हमले का प्रयास किया। गार्ड के पिस्टल निकालने पर दोनों भाग गए। घटना के वक्त अंबेरी पुलिया के पास नाकाबंदी कर रहे थानाधिकारी डीपी दाधीच सूचना मिलते ही पहुंचे। विधायक रमिला, चालक और गार्ड कमलेश से जानकारी ली। विधायक ने अपने मोबाइल में खींचे आरोपी के फोटो बताए तो पुलिस ने गार्ड से रिपोर्ट लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी कैमरों से सारा घटनाक्रम देखने के बाद पुलिस कार नंबर के आधार पर रितेश के घर जा पहुंची। हालांकि वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि रितेश को भूपालपुरा क्षेत्र से दबोचा गया। घटना होने के तुरंत बाद विधायक ने सीएमओ में शिकायत कर दी। आगे से फोन आने पर आईजी बिनीता ठाकुर, एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई की अगुवाई में जाब्ते ने सुबह छह बजे आरोपी रितेश पुत्र रामनिवास जाट निवासी आगरा हाल अम्बावाड़ी, रामपुरा चौराहा (अंबा माता थाना) को गिरफ्तार और उसके साले मथुरा हाल न्यू केशव नगर (भूपालपुरा थाना) निवासी किशोर को डिटेन कर लिया। पुलिस ने रातों रात मुस्तेदी दिखाई अच्छी बात है दिखानी भी चाहिए हमारा उदयपुर पुलिस से बस ये ही आग्रह है की ईएसआई मुस्तेदी वो हर मामले में दिखायेगें तो आम जन में विश्वास और ज्यादा बढेगा . 

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/BlVTI2QTX0c

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleउदयपुर मै हैवानियत, रिसोर्ट में आखिर गरबों की अनुमति कैसे || Udaipur Post Bulletin || 15-10-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleजावर माइंस क्षेत्र में हैवानियत : पांच जनो ने महिला के साथ दो दिन किया गेंग रेप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here