उदयपुर . ट्रेन से बेग चोरी हुआ उसमे रखे दो एटीम भी चुरालिये लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उन एटीम से 50 हज़ार रुपये निकलवा लिए गए . जब कि चुराने वाले के पास अटीम के पिन नंबर कहाँ से आगये .

ऑनलाइन ठगी के मामले तो सामने आते रहे हैं लेकिन इस प्रकार का मामला पहली बार सामने आया है जब पिन नंबर का पता कर ठगी हुई। पुलिस इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की सलाह ले रही है। परिवादी ने मामले में कैनरा बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। पुलिस के अनुसार बेदला बड़गांव लिंक रोड निवासी दिलीप कुमार पुत्र सुरेश नाथ नंदा ने मामला दर्ज कराया है। केस में परिवादी ने बताया है कि 13 अक्टूबर को पत्नी मंदिरा नंदा के साथ ट्रेन से कोलकाता गया था। उनके पास एक बड़ा बैग और एक छोटा बैग था जिसमें बैंक एटीएम सहित कई दस्तावेज थे। कोलकाता पहुंचने के बाद जब बैग देखा तो छोटा बैग नहीं था जिससे यह शंका हुई कि उदयपुर घर पर ही छूट गया होगा। इसके एक माह बाद 4 नवंबर को उदयपुर लौटे तो घर पर भी बैग नहीं था तो उन्होंने बैंक में जाकर जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि कोलकाता, हरियाणा में एटीएम मशीन से करीब 50 हजार रुपए नकदी निकाली गई।

एफआईआरमें बताया कि मधुबन स्थित कैनरा बैंक में खाता है। नकदी विड्रॉल होने पर बैंक की तरफ से पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज या अन्य प्रकार से सूचना नहीं दी। बैंक के कर्मचारियों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने दो बार हमारे मोबाइल नंबर की बजाए अन्य मोबाइल नंबर के बारे में बताया। इससे यह लगता है कि बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत है। वहीं 15 अक्टूबर को खाते में 9163 रुपए थे लेकिन एटीएम से 10 हजार रुपए विड्रॉल हुए।

Previous articleसाइड नहीं देने की छोटी सी बात पर चला दिए चाक़ू – तीन युवक घायल
Next articleखिसकेले रेस्टोरेंट मालिक ने चालान तामिल करने गए कांस्टेबल पर उड़ेली सब्जी की कड़ाई – जद्दोजहद के बाद पकड़ में आए पति – पत्नी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here