Headlines :-

खबर 1 – एमबी ब्लड बैंक में पहली बार सर्दियों में रक्त संकट, 1200 यूनिट की क्षमता, 161 ही बचा, 80 की रोज होती है खपत,थैलेसिमिया रोगियों के लिए सिर्फ तीन यूनिट रक्त बचा तो ए-बी-ओ निगेटिव प्लाज्मा ही नहीं

खबर 2 – मौसम की पहली मावठदिनभर बादलदिन का पारा 6.6 डिग्री गिरा और प्रदेश में बदला माैसम:पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय होने से बढ़ेगी ठंड

खबर 3 – फोटो सेशन में व्यस्त थे घराती-मेहमान, :दो शादियों में घुसा चोरपहली से पीटकर भगायाआधे घंटे बाद ही दूसरी जगह से ले उड़ा एक लाख के जेवर

खबर 4 ऑनलाइन शिक्षा परखने पहुंचे अधिकारीनहीं मिली कनेक्टिविटीबच्चों से घर-घर संपर्क करने को कहा

खबर 5 संभाग के 6 प्लाजा पर 1 जनवरी से फास्टैग से ही होगी टोल वसूलीकैश दिया तो पेनल्टी,सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग के बिक्री केंद्रआरसी-पहचान पत्र लेकर जाएं

खबर 6 – टायर फटने से पलटा टैंकरसड़क पर फैला तेलदमकल ने दाे घंटे पानी का छिड़काव कर हटाया

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – एमबी ब्लड बैंक में पहली बार सर्दियों में रक्त संकट, 1200 यूनिट की क्षमता, 161 ही बचा, 80 की रोज होती है खपत,थैलेसिमिया रोगियों के लिए सिर्फ तीन यूनिट रक्त बचा तो ए-बी-ओ निगेटिव प्लाज्मा ही नहीं

Udaipur. कोरोना काल के चलते एमबी अस्पताल का ब्लड बैंक पहली बार सर्दियों में खून की कमी से जूझ रहा है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि 1200 यूनिट क्षमता वाले संभाग के सबसे बड़े ब्लड बैंक में शुक्रवार को सिर्फ 161 यूनिट रक्त व कंपोनेंट्स बचे हैं, जाे तीन दिन भी मुश्किल से मरीजों की जान बचा सकेंगे। यहां औसतन रोज 80 लोगों की खून की जरूरत होती है। इससे पहले गर्मियों में ही खून कमी पड़ती थी।ब्लड बैंक प्रमुख डॉ. संजय प्रकाश ने बताया कि ब्लड बैंक में ए-पॉजिटिव और ओ निगेटिव ग्रुप का ब्लड ही नहीं है। थैलेसीमिया रोगियों के लिए ए और ओ ग्रुप का एनटीए भी नहीं है। ओ पॉजिटिव ब्लड 3 और एबी ब्लड सिर्फ 2 यूनिट ही बचा है। ए, बी और ओ निगेटिव ग्रुप का प्लाज्मा भी बैंक में नहीं है। एबी पॉजिटव और निगेटिव ग्रुप का सिर्फ 1-1 यूनिट प्लाज्मा ही उपलब्ध है। इसमें भी टेस्टेड ब्लड सिर्फ 67 यूनिट बचा है। इसके अलावा प्लेटलेट्स, पैक्ड रेड सेल्स (पीआरबीसी), क्रायो प्रेसिपिटेटर, प्लेटलेट्स एफेरेसिस (एसडीपी) जैसे कंपोनेंट्स का स्टॉक दो दिन का भी नहीं है।

 

खबर 2 – मौसम  की पहली मावठदिनभर बादलदिन का पारा 6.6 डिग्री गिरा और प्रदेश में बदला माैसम:पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय होने से बढ़ेगी ठंड

Udaipur. शुक्रवार अलसुबह शहर का मौसम बदल गया। देर रात छाए बादल सुबह 5:10 बजे मावठ के रूप में बरस पड़े। यह सीजन की पहली मावठ है, जिसने जिले के अधिकांश हिस्से को भिगो दिया। दिनभर सूर्य नहीं निकला, जिससे दिन का पारा अचानक 6.6 डिग्री गिर गया और दोपहर ठिठुर गई। इसके उलट बादलों से रात का पारा 0.8 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री पर पहुंच गया। उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ में यह बादल हिमालय के क्षेत्र से गुजरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण छाए हैं। इसी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी भी हुई है। शहर में दिन और रात का पारा दिसंबर के पहले दिन से ही चढ़ना शुरू हो गया था। दिन का पारा जहां 4 दिसंबर को 30 डिग्री के पार हो गया, वहीं रात का पारा 6 दिसंबर के बाद 10 डिग्री के ऊपर चला गया। इसके बाद लगातार दिन का पारा 32 और रात का पारा 11.5 डिग्री के आसपास ही रहा। गुरुवार को भी रात का पारा 11.2 डिग्री और दिन का पारा 29 डिग्री था, जाे शुक्रवार को 12 और 22.4 डिग्री पर पहुंच गया। डबाेक स्थित मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार काे शहर सहित जिले में कई जगह हल्की बारिश होने से दिनभर बादल छाए रहे और धूप भी नहीं निकली। इससे हल्की ठिठुरन महसूस हुई। माैसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षाेभ का असर अगले 24 घंटे तक रहने से कहीं-कहीं हल्की बारिश हाेने का अनुमान है। इसके बाद माैसम शुष्क रहेगा और दिन-रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे जाने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानाें पर घना काेहरा भी छाया रहेगा।

 

खबर 3 – फोटो सेशन में व्यस्त थे घराती-मेहमान, :दो शादियों में घुसा चोरपहली से पीटकर भगायाआधे घंटे बाद ही दूसरी जगह से ले उड़ा एक लाख के जेवर

Udaipur. आयड़ क्षेत्र में शुक्रवार को महज 300 मीटर की दूरी पर दो शादियों में अनचाहे मेहमान की शक्ल में चोर आ घुसा। वह बेकनी पुलिया के पास घरवालों को बारात निकासी की तैयारियों में देख जेवर की थैली लेकर भागते पकड़ा गया। बारात रवानगी का मुहूर्त टलने की आशंका में लाेगाें ने धुनाई के बाद उसे छाेड़ दिया। यहां से निकला बदमाश 300 मीटर दूर गंगुकुंड के पास दूसरी शादी में जा धमका। घराती और मेहमान फोटो खिंचवाते रह गए और बदमाश करीब एक लाख रुपए के जेवर ले भागा। पुलिस ने फुटेज खंगाले। घटना स्थलों के फाेटाे देखे तो सामने आया कि दोनों जगह एक ही बदमाश था, जो अपने किसी साथी के साथ बाइक पर आया था। एसआई भैरूसिंह ने बताया कि बदमाश की तलाश कर रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि बेकनी पुलिया पर एक परिवार में दोपहर दो बजे के आसपास वर निकासी की तैयारी थी। सभी घर वाले और मेहमान व्यस्त थे। सामने ही साेडा शॉप चलाने वाले युवक ने अजनबी युवक काे इस घर में घुसते देखा। उसकी हरकतें संदिग्ध देख नजर गड़ाए रखी। बदमाश कुछ ही देर में घर से थैली लिए आते दिखा। सोडा शॉप संचालक की सूचना पाते ही घरवालों ने थैली छीनकर युवक को धुन दिया। उसका माेबाइल छीनकर नंबर लिख लिए। बारात रवानगी का मुहूर्त टलता देख लाेगाें ने पुलिस को बताए बिना बदमाश काे छाेड़ दिया। इसके करीब आधे घंटे बाद गंगुकुंड क्षेत्र में रहने वाले प्रेमशंकर सुथार के शादी समारोह से एक लाख रुपए के जेवर चोरी होने की सूचना मिली। घरवाले और मेहमान फोटो सेशन में व्यस्त थे कि स्टेज के पास से जेवरात की थैली गायब हाे गई। बेकनी वाले घर से पुलिस तुरंत गंगुकुंड क्षेत्र पहुंची और पिछली घटना का जिक्र किया। इसमें सामने आए अभियुक्त की फाेटाे बताई तो शर्मा परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया। बेकनी वाली घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं है। आधे घंटे में एक जगह सेंध और दूसरी जगह चोरी बाकी शहरवासियों के लिए भी बड़ा सबक है। सबक यह कि जहां कहीं संदिग्ध या कुछ भी अप्रिय घटना लगे, समय रहते पुलिस को इत्तला दें। बेकनी पुलिया वाले घर में लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन मारपीट कर छोड़ दिया। हालांकि इतनी सजगता रखी कि उसके फोन नंबर रख लिए। देर-सबेर बदमाश के पकड़े जाने की उम्मीद है, लेकिन पुलिस को समय रहते उसके बारे में नहीं बताने का नतीजा हुआ कि बदमाश कुछ ही दूर दूसरी जगह चोरी कर भाग निकला। शहर में अभी सावों का सीजन है। ऐसे में सुरक्षा के लिए सावधानी बरतना  जरूरी है।

 

खबर 4 –  ऑनलाइन शिक्षा परखने पहुंचे अधिकारीनहीं मिली कनेक्टिविटीबच्चों से घर-घर संपर्क करने को कहा

Udaipur. स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा को परखने के लिए अधिकारी जिलेभर में स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। जब अधिकारी ग्रामीण क्षेत्राें में पहुंचे तो वहां के स्कूलों में ज्यादातर जगह कनेक्टिविटी की समस्या मिली। इस पर बच्चाें से घर-घर संपर्क कर शिक्षण करवाने के निर्देश दिए। शिक्षा संबलन अभियान के तहत एससीईआरटी निदेशक प्रियंका जोधावत ने गिर्वा ब्लॉक में राउमावि कानपुर में निरीक्षण किया। ऑनलाइन ग्रुप में विद्यार्थियों को जोड़ने और अपडेट करने के निर्देश दिए। राउमावि भाेइयाें की पंचोली में रिकॉर्ड अपडेट मिले। इसके अलावा राउमावि मटून में भी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कक्षा 1 से 8 तक के टीचर्स का वर्क बुक और गतिविधि आधारित शिक्षण को लेकर शिक्षकों में कमी पाई गई। इसके चलते संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ को संबंधित अध्यापकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। स्माइल प्राेजेक्ट 2.0 के तहत सहायक निदेशक धर्मेंद्र दनेवा ने राउमावि जिंक स्मेल्टर, डाकन कोटड़ा, केवड़ा खुर्द, देवपुरा, बस्सी की स्कूलों का दौरा किया। डाकन कोटड़ा में कामाें की सराहना की। सराड़ा ब्लाॅक की स्कूलों में हालात चिंताजनक मिले। मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या होने से शिक्षकों को ऑफलाइन बच्चों से संपर्क करने के निर्देश दिए।

 

खबर 5 –  संभाग के 6 प्लाजा पर 1 जनवरी से फास्टैग से ही होगी टोल वसूलीकैश दिया तो पेनल्टी,सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग के बिक्री केंद्रआरसी-पहचान पत्र लेकर जाएं

Udaipur. पहली जनवरी से सभी नेशनल नेशनल हाईवे के टाेल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से ही हाेगा। कैश पेमेंट करने पर वाहन चालक को टोल राशि के बराबर पेनाल्टी देनी पड़ेगी। फिलहाल 70 फीसदी भुगतान फास्टैग और बाकी 30 प्रतिशत नकद हो रहा है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के प्राेजेक्ट डायरेक्टर लाेकेश सिंह राजपुराेहित ने बताया कि ऑथोरिटी ने 1 जनवरी से सभी टाेल प्लाजा पर टाेल वसूली शत प्रतिशत फास्टैग से ही करने का लक्ष्य रखा है। संभाग में उदयपुर-अहमदाबाद एनएच-8 पर खांडी ओबरी (खेरवाड़ा), उदयपुर-चितौड़गढ़ एनएच-76 पर नारायणपुरा (मंगलवाड़), उदयपुर-गोमती चौराहा एनएच-8 पर नेगड़िया और मांडावाड़ा, उदयपुर-पिण्डवाडा एनएच-76 पर गोगुन्दा और मालेरा टोल प्लाजा पर इसकी तैयारी की जा चुकी है। सभी टाेल प्लाजा पर विभिन्न बैंकाेें, पेटीएम के बिक्री केंद्र चल रहे हैं। फास्टैग के बिक्री केंद्र से नया फास्टैग खरीदने के लिए वाहन की आरसी और एक पहचान पत्र की काॅपी आवश्यक होगी।

 

खबर 6 – टायर फटने से पलटा टैंकरसड़क पर फैला तेलदमकल ने दाे घंटे पानी का छिड़काव कर हटाया

Udaipur. गाेवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अहमदाबाद हाईवे पर सुबह करीब 5 बजे टायर फटने से तेल से भरा टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में पड़ा रबर प्राेसेसिंग के काम आने वाले तेल का सड़क पर रिसाव हाे गया। पुलिस ने माैके पर पहुंच हाईवे काे वन-वे कर टैंकर काे हटाया और दमकल से दो घंटे तक पानी का छिड़काव करवा तेल काे सड़क से हटाया। दमकल अधिकारी शिवराम ने बताया कि टैंकर सिलवासा से हरिद्वार जा रहा था।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/glmW7EozqF8

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleDungarpur Banswara में जिला प्रमुख – पुल टूटने से किसका टूटा संपर्क || Wagad Post Bulletin || 10-12-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleBTP ने लगाया कांग्रेस सरकार पर धोखेबाजी का आरोप, आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार देने का विरोध || Wagad Post Bulletin || 12-12-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here