kfc-and-pizza-hut-in-udaipurउदयपुर । देश के पश्चिमी भाग में अपनी मौजूदगी को बढ़ाते हुए भारत के प्रमुख सुविधाजनक कैजुअल खानपान रेस्त्रां ब्रांड पिज्जा हट, ने लेक सिटी मॉल, अशोक नगर उदयपुर में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है। शहर में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत के साथ ही ब्रांड ने राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। लेक सिटी मॉल, उदयपुर में यह ब्रांड का 120 वां रेस्टोरेंट है, जो कि कैजुअल डेकोर, बेहतरीन लाइटिंग, आकर्षक टोंस, विभिन्न आकार के दोस्तों और परिवार के समूहों के बैठने का प्रबंध और दीवारों पर मूड ग्राफिक्स से यह सामान्य मेलजोल के लिए एक उम्दा जगह है। इसके मैन्यू में सिग्नेचर पैन पिज्जा, पास्ता से लेकर एप्पटाइजर्स-स्कीवर्स, कुआडिलाज, पेय में मोजिटोज, शेक्स, मॉकटेल्स और डेसर्ट्स में चीज केक, गेलोटोज शामिल हैं। इन सब के साथ पिज्जा हट ने बरेली में बेहद सुविधाजनक दरों में विश्वस्तरी डाइनिंग सुविधाएं प्रदान की हैं। इस मौके पर श्री संदीप कटारिया, ब्रांड जनरल मैनेजर, पिज्जा हट इंडिया ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर हम सभी क्षेत्रों में अधिकतम ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं। उदयपुर में पिज्जा हट के इस प्रथम रेस्टोरेंट से शुरुआत करते हुए देश के सबे खूबसूरत शहरों में से एक में हम अपने ग्राहकों को उनके पसंदीदा खानपान उपलब्ध करवा पाएंगे। पिज्जा हट की सुविधाजनक कैजुअल डाइनिंग प्रदान करने की रणनीति को बनाए रखते हुए यह रेस्टोरेंट अपने मेहमानों को शानदार माहौल, दोस्ताना सर्विस और हमारे खानेपीने की विस्तृत वैरायटी भी प्रस्तुत की जा रही है। हमें गर्व है कि इस नए लॉन्च के साथ पिज्जा हट अपने ग्राहकों को शानदार खानपान का अनुभव प्रदान कर पाएगा जो कि उदयपुर में आपके दोस्तों और परिवार का पसंदीदा रेस्टोरेंट भी बनेगा, जिसमें पिज्जा, पास्ता, एप्पटाइजर्स, पेय, डेसट्र्स सहित काफी कुछ प्रदान करेगा।

Previous articleज्वैलरी शो रूम से 40 लाख की चोरी
Next articleबीमा योजना रोक सकती है मौताणा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here