हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माईन्स के महाकुमार मंगलम स्टेडियम में महानिदेशालय खान सुरक्षा, उदयपुर व अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में 41 वां भूमिगत खान सुरक्षा, स्वच्छता एवं सीलिकोसिस जागरूकता सप्ताह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक खान सुरक्षा पी.के.सरकार, विषिष्ट अतिथि उपमहानिदेशक खान सुरक्षा उत्तर पष्चिमी जोन उदयपुर नारायण राजक थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने विभिन्न खदानों द्वारा प्रदर्षित भूमिगत खदान आपातकालीन बचाव उपकरण एवं प्राथमिक सहायता प्रदर्षनी के अवलोकन कर की। तत्पष्चात विधिवत द्वीप प्रज्जवलन कर सभी ने उन लोगो। के लिये दो मिनट का मौन रखा जिनकी भारत में कही भी खनन के दौरान दुर्घटना से मृत्यु हो गयी हो। साईट प्रेसिडेंट जावर पीएस जैतावत ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि महानिदेषक खान सुरक्षा पी.के.सरकार ने इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और जागरूकता के प्रति किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क खनन के क्षेत्र में एषिया में दूसरे नंबर पर आता है जो कि अपने आस-पास के क्षेत्र में सीएसआर के तहत् भी सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने ज़ावर में फुटबाॅल अकादमी की स्थापना को भी महत्वपूर्ण पहल बताया। सरकार ने कहा कि जितने भी खदान मालिक और प्रबंधक है वे सिलिकोसिस बीमारी के प्रती गंभीरता से ध्यान दे। इस प्रकार के आयोजन को अगले वर्ष उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की मंषा जताई।
कार्यक्रम संयोजक निदेषक खान सुरक्षा उदयपुर क्षेत्र, एके पोरवाल ने इस वर्ष के सुरक्षा सप्ताह की थीम सुरक्षा, स्वच्छता एवं सीलिकोसिस जागरूकता के बारे मे अवगत कराते हुए कहा कि सिलिकोसिस एक गम्भीर व घातक बीमारी है जिसे उचित सावधानी व विवेकपूर्ण तरिके से रोका जा सकता है। सिलिकोसिस फेफड़ों की बीमारी है जो कि लम्बे समय तक सिलिका के कणों के श्वास के साथ फेफड़ों में जाने से होती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य प्रचालन अधिकारी एलएस शेखावत ने कहा कि सुरक्षा हमारी पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है जिसके लिए किसी भी प्रकार के समझौते से हमारी हर खदान प्रभावपूर्ण कार्यप्रणाली हेतु प्रतिबद्ध है। सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और हम महानिदेषालय खनन सुरक्षा के सभी निर्देषों का पालन कर रहे हैं। हिन्दुस्तान जिं़क सदैव सुरक्षित काम के महौल पर उच्च मानकों को स्थापित करने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित खनन प्रणाली का सख्ती से पालन करने और किसी भी जोखिम से परे कार्य का वातावरण प्रदान करना उच्च मानकों के पालन की शर्त है यह कदम उसी दिषा की और महत्वपूर्ण है। सिलिकोसिस जैसी घातक बीमारी से बचाव एवं रोकथाम इस सप्ताह के महत्वपूर्ण पहलू में से एक है।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य वित्त अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने हिन्दुस्तान जिं़क की सभी खदानों के मार्च 2018 तक भूमिगत खनन हो जाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कठपुतली शो के माध्यम से खान सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेष दिया गया। सर्वश्रेष्ठ खान एवं कर्मचारियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौषिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिं़क ओपन कास्ट माइनिंग से पुरी तरह अंडरग्राउण्ड माइनिंग के परिचालन की ओर बढ़ रहा है सुरक्षा हमेषा से हमारी प्राथमिकता रही हैं। हम आॅन जाॅब और आॅफ जाॅब सुरक्षा पर ध्यान देते हैं, सुरक्षा के लिए हम आम लोगों को रोजमर्रा के जीवन में भी जागरूक करते रहते है बीईंग सेफ कार्यक्रम सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूकरने के का एसा माध्यम है जिसके माध्यम से कर्मचारियों, परिवार और स्कूली बच्चों को घर,सडक एवं कार्य स्थल पर सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा चुका है।
इस अवसर पर निदेषक खान सुरक्षा अजमेर क्षेत्र अरविन्द कुमार, मानिदेषक खान सुरक्षा उदयपुर पीके कुण्डु, आॅपरेषन हेड राजीव श्रीमाली, हिन्दुस्तान जिं़क वर्कर्स फेडरेषन के महासचिव केएस शक्तावत सहित विभिन्न खदानों के प्रतिनिधी, कर्मचारी एवं कामगार उपस्थित थे।

Previous articleबाल दिवस पर उदयपुर कलेक्टर ने बलून बेचने वालों के हाथों में थमाई पुस्तकें – एक दिन का ड्रामा या बदलेगी सूरत
Next articleडूंगरपुर शहर की राजकीय उच्च माध्यमिक महारावल स्कूल में पिता पुत्र ने टोपीदार बन्दूक से की फायरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here