6477_untitled-o24 कैटेगरी के 121 नॉमिनीज को मिलने वाला ऑस्कर का एन्वेलप सिर्फ अवॉर्ड के ऊंचे स्तर के लिहाज से ही खास नहीं है। ये एन्वेलप आर्ट और क्रिएटिविटी का उदाहरण भी हैं। इन्हें मार्क फ्रीडलैंड ने डिजाइन किया है। फ्रीडलैंड कहते हैं- इस एक एन्वेलप को बनाने में 100 घंटे लगते हैं। एक कार्ड की कीमत करीब 200 डॉलर (12 हजार रुपए) होती है।

मेटैलिक गोल्ड पेपर से बने इस कार्ड पर ऑस्कर स्टैचू और गोल्ड लीफ उकेरी जाती है। चारकोल इंक से अवॉर्ड कैटेगरी लिखी जाती है। हर नॉमिनी के नाम के साथ हर कार्ड पर एंड द ऑस्कर अवॉर्ड गोज टू लिखा होता है। प्रामाणिकता के लिए रेड और गोल्ड कलर से सील और लाल रंग की रिबन उकेरी जाती है।

6626_untitled-11

6498_untitled-o4सिर्फ विजेता ही रख सकते हैं यह कार्ड

सिर्फ विजेता ही इन कार्ड्स को अपने पास रख सकते हैं। बाकी कार्ड्स को नष्ट कर दिया जाता है, ताकि ये ईबे पर नीलाम होते हुए नजर नहीं आएं। इस 86 साल पुराने अवॉर्ड के शुरुआत के 12 साल तक कोई एन्वेलप इस्तेमाल नहीं किए जाते थे। उसके बाद से साधारण एन्वेलप बनना शुरू हुए। 2010 में फ्रीडलैंड ने एकेडमी से कहा कि उन्हें अब कुछ खास एन्वेलप तैयार करने चाहिए। तब से ये खास एन्वेलप बनना शुरू हुए।

Previous articleभीड़ का फायदा उठाकर युवक ने की छेड़छाड़, अमीषा ने जड़ा थप्पड़
Next articleपुनर्मतदान में शिव और जैसलमेर के बूथ पर जबरदस्त वोटिंग
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here