उदयपुरए । मंगलवाड़ में स्थित ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित यूएस ओस्तवाल साइंस एण्ड आर्ट्स कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों में मिलने वाली आज के समय की आधुनिक शिक्षा का यहां भरपूर लाभ ले रहे हैं।
निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी सुमतिलाल बोहरा ने बताया कि 13 जुलाई 2016 से संचालित उक्त कॉलेज ने अपने प्रारम्भिक काल से ही आधुनिक एवं हाईटेक शिक्षा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है। बोहरा ने यहां की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि यहां की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण अब तक शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहे हैं साथ ही अभ्यास एवं मूल्यांकन के साथ भी उत्कृष्ण परिणाम रहे हैं। यहां की शिक्षा प्रणाली मैत्री पूर्ण के साथ ही सह शिक्षा प्रणाली है। खास बात यह है कि यहां पर
रोजगारपरक स्कील डवलपमेन्ट शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाता है। पेशेवर सलाहकारों के साथ छात्रों को फील्ड का अनुभव करवाया जाता है। समय. समय पर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भी ले जाया जाता है। अन्य शिक्षण संस्थाओं के मुकाबले यहां की फीस भी न्यूनतम है।
बोहरा के अनुसार मंगलवाड़ से 40 किलोमीटर तक के दायरे में छात्रों को लाने. जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध है। जो गरीब तबके के वास्तव में पात्र प्रतिभावन छात्र होते हैं उनके लिए भी यहां पर निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हैं। बच्चों की रूचि के अनुसार ही उन्हें कोर्स करवाये जाते हैं। विभिन्न प्रकार के खेलों तथा संगीत की शिक्षा भी यहां पर पूर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दी जाती है। यहां पर साइंसए आर्ट्स ए कॉमर्सए बीसीए एवं बीबीए एवं फार्मेसी के कोर्स भी यहां करवाए जाते हैं। डिग्री लेने के बाद बच्चों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए कॉलेज में ही रोजगार शिविरों का भी आयोजन किया जाता है।
बोहरा के अनुसार उनका मकसद युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है ।

Previous articleSuicide …..is this a permanent solution? – Dr. Kajal Verma
Next articleIPL 2018: ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी में MI से जीत छीनी,CSK 1 विकेट से जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here