उदयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं को लेकर हुए उपचुनाव में उदयपुर के बिछड़ी-जिंक पंचायत समिति वार्ड-2 के सदस्य पद पर भाजपा ने जीत का डंका बजा दिया। उपचुनाव के नतीजे सोमवार गिर्वा तहसील मुख्यालय में घोषित किए गए। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी से समर्थित उम्मीदवार तुलसा कुंवर देवड़ा ने कांग्रेस की किरण सिंह राजपूत को 1107 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया।
चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ो के साथ जश्न मनाया गया। इस कुराबड़ पंचायत समिति के दो नम्बर वार्ड पर कांग्रेस का कब्जा था। कांग्रेस समर्थित पंचायत समित सदस्य सुनिता कुंवर की सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद यहां उपचुनाव हुआ। उदयपुर मे यह एक मात्र पंचायत समिति की सीट थी जिस पर उपचुनाव हुआ। जिससे भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। मावली विधायक दलीचंद डांगी,ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा,,गिर्वा प्रधान तखतसिंह,कुराबड़ प्रधान अस्माखान,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेशभट्ट समेत तमाम मोर्चो के जिला और मंडल के पदाधिकारी जुट गए।क्योंकि सभी साख इस चुनाव में दाव पर थी। वहीं कांग्रेस के पूर्व मावली विधायक पुष्करलाल डांगी,देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला,पूर्व उपजिला प्रमुख श्यामलाल चैधरी यूथ कांग्रेस के युवराज सिंह टांक समेत दिग्गज कांग्रेसी भी चुनाव मैदान में डटे रहे लेकिन अपनी प्रत्याशी किरण राजपूत को जीता नही सके। भाजपा इस जीत से काफी उत्साहित दिख रही है क्योकि इस पंचायत समिति वार्ड में बिछड़ी से बाबूसिंह और जिंक पंचायत में सारिका टांक कांग्रेस समर्थित सरपंच है। जीत के जश्न मे डूबे भाजपाईयो ने जुलूस निकालते हुए खुशी जाहिर की। सभी ने नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य तुलसा कुंवर को जीत की बधाई देते हुए माला पहनाई । तुलसा कंवर को कुल 2457 वोट मिले जबकि किरण सिंह को 1243 मतों पर ही संतोष करना पड़ा,जबकि 84 मत नोटा पर पड़े।

Previous articleत्योहारों के सीज़न में बारबेक्यू नेशन लाएं हैं विशेष ऑफर “त्योहार एक रूप अनेक उत्सव”
Next articleउदयपुर कोर्ट में कैदी ने महिला जज पर चप्पल फेंका. ( Video )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here