BP10068415-large
राजसमंद। भीम क्षेत्र के गांव शेखावास की सरहद के बाहर बकरी चरा रहे एक किशोर पर पैंथर ने हमला कर दिया। किशोर की छाती पर चढ़ा पैंथर उसके गले पर दांत गड़ाता, उससे पहले ही आसपास बकरी चरा रहे अन्य ग्रामीणों ने पथराव कर किशोर को उसके चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों के चिल्लाने व अचानक पथराव से पैंथर झाडिय़ों में ओझल हो गया। शेखावास निवासी पप्पू काठात (13) पुत्र राजू काठात राजकीय माध्यमिक विद्यालय शेखावास की छठी कक्षा का छात्र है। रविवार को अवकाश के दिन परिजन के कहने पर वह बकरियां चराने जंगल में गया। दोपहर करीब तीन बजे गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर पहाड़ी की तलहटी में बकरियां चराते झाडिय़ों में घात लगाकर बैठे पैंथर ने उस पर हमला कर दिया। पप्पू के संभलने से पहले ही पैंथर उसे नीचे गिराकर उसके गले को दबोचने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास बकरी चरा रहे अन्य ग्रामीणों ने हो-हल्ला व पत्थर फेंककर पैंथर को दूर भगाया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस 108 के चालक सत्यनारायण तुरंत वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और बालक को अस्पताल पहुंचाया। पैंथर के हमले में पप्पू की छाती, पीठ और पेट के निचले हिस्से पर घाव हो गए। गांव के सेवानिवृत्त हवलदार बाबूसिंह ने बताया कि एक रात पहले भी पैंथर गांव में दिखाई दिया था। रविवार दोपहर बकरियां चरा रहे पप्पू पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारी अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। भीम क्षेत्र के शेखावास गांव में बकरियां चरा रहा था

Previous articleगिरिजा ने कहा, चित्तौड़ से ही लड़ूंगी
Next articleबीमारी से परेशान युवती ने की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here