उदयपुर, मुस्लिम महासभा द्वारा पासपोट्र कार्यालय की शाखा उदयपुर में स्थापित करने के लिये तेरहवें दिन भी पोस्टकार्ड अभियार जारी रहा तथा राज्यपाल से भेंटकर पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर स्थापित करने का आग्रह किया।

muslim mahasabha

उल्लेखनीय है कि पासपोर्ट के लिये जोधपुर के चक्कर लगाने पडते है। एवं कई समस्याओं का सामना करना पडता है। मुस्लिम महासभा द्वारा १३ दिनों से पोस्टकार्ड अभियान चला रखा है इसी सिलसिले में मुस्लिम महासभा का प्रतिनिधि मण्डल आज राज्यपाल से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर पासपोर्ट कार्यालय की एक शाखा उदयपुर में स्थापित करवाने का आग्रह किया। इस पर राज्यपाल ने धैर्यपूर्वक अपनी ओर से विदेश मंत्रालय को यह मांग अवगत कराने का आश्वासन दिया। तेरहवें दिन चले पोस्टकार्ड अभियान में मुल्तानी चौक आय$ड में पोस्टकार्ड पर हस्ताक्ष्ज्ञर करवाये। महासभा उपाध्यक्ष पि*रोज खान ने कहा कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांग को अनदेखी की गई तो चक्का जाम और धरने प्रदर्शन किये जायेंगे।

Previous articleजंगल में पेड पर लटका महिला का शव मिला
Next articleछात्र की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here