IMG_0984उदयपुर जयपुर में विधान सभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के बिरोध में शहर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारे बाजी की तथा आज न्यायिक कार्यों का कहिष्कार करने का आव्हान किया।

राजस्थान के अधिवक्ताओं की १४ सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर विधान सभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की सुचना जेसे ही बार एसोसिएशन को लगी सभी अधिवक्ता में रोष व्याप्त हो गया व् सभी अधिवक्ता इकठ्ठा हो कर सरकार विरोधी नारे लगते हुए कलेक्ट्री पहुचे व् रोष प्रकट कर जम कर नारे बाजी की इसके बाद देहली गेट पर मानव श्रंखला बना कर रास्ता जाम किया तथा पुनः कलेक्ट्री पहुच कर सरकार विरद्ध व् पुलिस के विरुद्ध नारे बाजी कर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की ।जुलुस के उपरान्त बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शैख़ ने सभा आयोजित की जिसमे यहाँ निर्णय लिया गया की लाठी चार्ज की घटना के विरोध में गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा

Previous articleलेक सिटी को मिल गया नगर निगम का दर्जा
Next articleसडक हादसे में दम्पत्ति व पुत्र की मृत्यु
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here