pfनई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन [ईपीएफओ] शुक्रवार से कर्मचारियों के भविष्य निधि [पीएफ] खाते की ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा शुरू करेगा। यानी इंटरनेट के माध्यम से सीधे यह पता चल जाएगा कि आपके पीएफ खाते में कितनी राशि है और नियोक्ता हर महीने अपनी हिस्सेदारी इसमें डाल रहा है या नहीं। इससे ईपीएफओ के पांच करोड़ से ज्यादा अंशधारक लाभान्वित होंगे। ईपीएफओ के सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर केके जालान ने कहा कि खाते की जानकारी अब रियल टाइम आधार पर अपडेट होगी। फिलहाल अंशधारकों को साल में केवल एक बार अकाउंट स्टेटमेंट मिलता है। ईपीएफओ सालाना पीएफ अकाउंट स्टेटमेंट सितंबर में जारी करता है।

Previous articleडॉ. गोयल के खिलाफ कई संगठन एकजुट
Next articleउत्तराखंड आपदा में उदयपुर के 21 व्यक्ति स्थाई रूप से लापता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here