जनसभा और स्वागत कार्यक्रम आयोजित होंगे

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, एआईसीसी के सचिव सभी संदेश यात्रा में साथ रहेंगे

उदयपुर, । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कांग्रेस संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण उदयपुर संभाग में २०, २१ एवं २२ अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय चतुर्थ चरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, एआईसीसी के महासचिव व राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक, एआईसीसी के सचिव व सह-प्रभारी अरूण यादव बांसवा$डा, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस संदेश यात्रा के साथ जायेंगे। इनके अलावा इन जिलों के प्रमुख कांग्रेस नेता भी संदेश यात्रा के साथ रहेंगे। संदेश यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर

संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण २० अप्रैल, शनिवार को भूंगडा (घाटोल, जिला बांसवाडा) से प्रारम्भ होगा, जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। भूंगडा से दोपहर १.३० बजे प्रस्थान संदेश यात्रा दोपहर २ बजे अम्बापुरा (बांसवाडा) पहुंचेंगी जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। अपरान्ह ४.३० बजे अम्बापुरा से प्रस्थान कर सायं ६.३० बजे कुशलगढ पहुंचेगी जहां जनसभा आयोजित की जाएगी। संदेश यात्रा का रात्रि विश्राम २० अप्रैल को कुशलगढ में होगा।

शर्मा ने बतााया कि संदेश यात्रा रविवार २१, अप्रैल को प्रात: ९ बजे कुशलगढ से प्रस्थान कर प्रात: १० बजे बागीदौरा पहुँचेंगी जहाँ जनसभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर १ बजे अरथुना (ग$ढी) एवं अपरान्ह ४ बजे सागवाडा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। संदेश यात्रा सायं ५.३० बजे सागवाडा से प्रस्थान कर सायं ६.४५ बजे सीमलवाडा (चौरासी) पहुंचेंगी जहाँ जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यहाँ से प्रस्थान कर संदेश यात्रा ९ बजे डूंगरपुर पहुचेंगी जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन २२ अप्रैल, सोमवार को प्रात: १० बजे डूंगरपुर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। डूंगरपुर से प्रात: ११.३० बजे प्रस्थान कर संदेश यात्रा दोपहर १२.३० बजे आसपुर पहुंचेंगी जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। आसपुर से प्रस्थान कर संदेश यात्रा अपरान्ह ३ बजे सलूम्बर पहुंचेंगी जहां जनसभा आयोजित की जाएगी। संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण सलूम्बर में सम्पन्न होगा।

 

Previous articleपति-पत्नी व अन्य पर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज
Next articleमेवाड महोत्सव शनिवार से, मिस्टर मेवाड की स्पर्धा भी शामिल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here