कटारिया ने किया फिजियोथेरेपी चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ

Date:

medical-unit-launched-55ead25e52f31_lउदयपुर. उदयपुर. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सा विधा में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद को पुन:स्थापित करने के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को और अधिक समर्पण एवं ईमानदारी के साथ सेवा देने की जरूरत है। आदर्श आयुर्वेद औषधालय में शनिवार को औषध बैंक का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सिंधी बाजार का यह औषधालय अपनी श्रेष्ठ सेवाओं से राष्ट्रभर में विशिष्ट पहचान रखता है। डा. शोभालाल औदिच्य के आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की और प्रेरणा लेने का आह्वान किया। श्री कटारिया ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या सुव्यवस्थित करनी होगी। इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि इस औषधालय में चिकित्सा कार्य के अलावा भी पंचकर्म, योग एवं फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं प्रात: 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाकर पूरे भारतवर्ष के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया है। आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने बताया कि विभाग की ओर से शहर के 25 वार्डों के सामुदायिक केन्द्रों पर नि:शुल्क योग शिविर चला रहा है। औषधालय के प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी, स्वस्थ भारत के निर्माण को ध्यान में रखते हुए शहर में 25 योग केन्द्रों की स्थापना की गई है। फिजियोथेरेपी के कल्पेश पूर्बिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डा. लोकेश चौबीसा, डा. सोनम, डा. गजेन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नि:शुल्क डायबिटीज जांच शिविर में 108 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि दी गई। श्री कटारिया ने आयुर्वेद के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने वाले विशिष्ट जन का उपरना एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कुंतीलाल जैन, डा. केपी व्यास, डा. एसएस पण्डया, वित्तीय अध्यक्ष खानचन्द, जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग, चंचल अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, पं. उमेश गौड़, पार्षद राधा सालवी, समाजसेवी हेमंत लोढ़ा, विष्णु प्रजापत मौजूद थे। धन्यवाद उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दिया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...