Udaipur. बामनिया कलां में हुआ बढ़े पैमाने पर वृश्रारोपण और गांववालों के साथ जन प्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं हिन्दुस्तान जिं़क के अधिकारियों ने मिलकर लिया विकास में भागीदारी का संकल्प। यह पहल राज्य के विकास में हमेषा अग्रसर हिन्दुस्तान जिं़क के साथ मिलकर राजसमंद क्षेत्र के प्रगतिषील खान एवं भूविज्ञान विभाग (राजसमंद) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
बामनिया कलां खनन पट्टे पर मौका निरीक्षण के साथ-साथ वृक्षारोपण के इस पुनित कार्यक्रम की अगुवाई की। खान विभाग के अधिक्षण खनि अभियन्ता श्री अरविन्द कुमार नन्दवाना एवं प्रभारी खनि अभियन्ता श्री ललित बाछरा के साथ हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से डाॅ. सुनील वषिष्ठ, श्री कुलदीप सोलंकी, भरत दवे एवं विकेष रघुवंषी शामिल रहे। पर्यावरण को सुरक्षित और हरियाली को बढ़ाने में ग्रामवासियों ने जन प्रतिनिधियों के साथ बढ़ चढ़ कर इस वृक्षारोपण में भाग लिया।

Previous articleगोगुंदा पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत पाडलों का चौरा के सरपंच बने बाबूलाल गमेती का पदग्रहण कार्यक्रम सोमवार को हुआ।
Next articleबाइक सवार ने ऑटो चालक पर चाकू से किया हमला , यूथ कांग्रेस की किसान आक्रोश रैली:मास्क जेब में, सोशल डिस्टेंस ताक पर || Udaipur Post Bulletin || 22-10-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here