उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने २९ अगस्त को उदयपुर में सभा को संबोधित किया, 5610 परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा 9490 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया . इस दौरान वह महराना प्रताप गौरव केंद्र भी गए महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन किया। सभा के दौरान अपने उद्बोधन की शुरुआत मेवाड़ी में की और उन्होंने मेवाड़ी में ” खम्मा घणी सा” कह कर सबका अभिवादन किया साथ ही मेवाड़ी में कहा,..
” वीर मेवाड़ महाराणा प्रताप री स्वतन्त्रता री लड़ाई री धरती, मीरा री भक्ति री धरती, पाथल पीथल री धरती, झाला मान, भामाशाह, हकिम खान सूर री धरती, पन्ना हाड़ी रानी री त्याग री भूमि जठे प्रभु एकलिंगनाथ स्वयं बिराजे असी त्याग तपस्या री वीर भूमि ने मारो घनो घनो नमन खम्मा घणी सबने ” कह कर सभा का दिल जीत लिया।
मोदी की सभा और प्रताप गौरव केंद्र को देखिये तस्वीरों में

Previous articleबाबा राम रहीम की अय्याशी की हद, गर्ल्स स्कूल से लड़कियां लाता था, गुफा में बना रखा था स्विमिंग पूल
Next articleMLSU छात्रसंघ चुनाव का धूम धड़ाका – नामांकन के दौरान आचार संहिता का उडी धज्जियाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here