Headlines :-

खबर 1 – पंचायतीराज चुनाव के आखिरी चरण के लिए पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान दल

खबर 2 – बाइक सवार काे लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तारएक डिटेन, यूपी के युवक के साथ की थी मारपीट और लूट

खबर 3 – नाैवीं के छात्र ने फंदे से लटक कर दी जान

खबर 4 – दुकानदार मास्क में नहीं मिला तो एक दिन के लिए दुकान सीज

खबर 5 विवेकानन्द नेत्रहीन स्कूल फलोज को राज्य स्तर पर किया सम्मानित,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्चुअल वीसीकलेक्टर ने दिया सम्मान

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – पंचायतीराज चुनाव के आखिरी चरण के लिए पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान दल

Udaipur. डूँगरपुर जिले की सागवाड़ा  पंचायत समिति में पंचायतीराज चुनाव के चोथे और आखिरी चरण को लेकर चुनाव कल होंगे। डुंगरपुर शहर के SBP कॉलेज ग्राउंड में मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर ली  गई हैं ओर यहा से मतदान दल रवाना हुआ. बता दे कि पंचायतीराज चुनाव का आखिरी चरण में 53 ग्राम पंचयात में चुनाव होंगे।पंचायती राज चुनाव के आखिरी चरण में काेराेना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रक्रिया में  मास्क  और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केंद्र की अन्य कोरोना गाइडलाइन की पालना  करना अनिवार्य होगा, चुनाव की इसी कड़ी में आज एसबीपी कॉलेज परिसर में जिले के निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए जिसके बाद सेक्टर ऑफिसर चुनाव काउंटर पर ईवीएम मशीन  और जरूरतमंद चुनावी की सामग्री लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए, गौरतलब है कि चुनाव की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी मात्रा में  प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल तैनात किए गए है,  आपको बता दे कि पंचायती राज चुनाव का परिणाम 8 दिसम्बर को आएगा

 

खबर 2 –  बाइक सवार काे लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तारएक डिटेन

Udaipur. साइट देखने जा रहे युवक से बाइक रुकवा कर मारपीट करने, मोबाइल व 10 हजार रुपए लूटने के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया है।घटना में लूटे रुपए व मोबाइल की बरामदगी के प्रयास जारी है। थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि मामला सामने आते ही एएसआई अरविंद कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार, नंदराज सिंह को पुलिस टीम में शामिल किया।बिलड़ी फला काट निवासी ईश्वर पुत्र सोहनलाल डिंडोर, राहुल पुत्र सूरजमल को गिरफ्तार किया। विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है।यूपी के बिजनौर जिला निवासी जयविंदर सिंह पुत्र पतराम सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया था कि यूपी के चांदनपुर निवासी यशराज सिंह 25 नवंबर को जेल साइट देखने के लिए जा रहे थे।हॉस्टल वाले रास्ते के सामने तीन युवक आ रहे थे। गाडी रोकी। गाड़ी रुकते ही हाथ पर डंडा मारा। बाइक के साथ परिवादी व यशराज नीचे गिर गए। बाइक भी नीचे गिर गई। तीन युवक में से एक युवक ने पर्स व मोबाइल ले लिया। मेरे पर्स में 10 हजार रुपए छीन लिए। हमारे साथ मारपीट कर भाग गए। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी।

 

खबर 3 – नाैवीं के छात्र ने फंदे से लटक कर दी जान

Udaipur.  थाना क्षेत्र के लेहणा गांव निवासी कक्षा नाै में पढ़ने वाला 16 वर्षीय बच्चे का शव उसके ही घर पर फंदे से लटका मिला। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। दरअसल, 16 वर्षीय लाला उर्फ लालशंकर पुत्र निरंजन ननोमा गुरुवार रात को फंदे से लटक गया। फंदे पर लटके होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई।लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल गोविंदलाल लबाना मौके पर पहुंचे। पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। माैत के कारणाें की पुलिस पड़ताल कर रही है।

 

खबर 4 – दुकानदार मास्क में नहीं मिला तो एक दिन के लिए दुकान सीज

Udaipur. शहर में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर परिषद टीम द्वारा मास्क वितरण के साथ ही अब मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त कर दी है।नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा कोरोना संक्रमण की दस्तक से ही शहर में मास्क बांटना शुरू कर दिया था और वर्तमान में भी परिषद द्वारा मास्क वितरित किये जा रहे है पर कुछ लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे है।अगर शुक्रवार से किसी भी दुकान पर दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क पाए गए तो दुकानदार पर जुर्माना तो लगेगा ही, साथ ही दुकान को एक दिन के लिए सीज कर दी जाएगी।

 

खबर 5 – विवेकानन्द नेत्रहीन स्कूल फलोज को राज्य स्तर पर किया सम्मानित,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्चुअल वीसीकलेक्टर ने दिया सम्मान

Udaipur. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशालय विशेष योग्यजन, की ओर से गुरुवार को अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इसमें स्वामी विवेकानन्द नेत्रहीन आवासीय विद्यालय फलोज को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कलेक्ट्रेट परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्चुअल वीसी हुई। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने अध्यक्षता की।विभाग के सहायक निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि अन्य दिव्यांगजनों को विभाग की योजनाओं से सम्मानित कर उपकरण वितरित किए। मुकेश बरण्डा को व्हील चेयर, मातेश्वरी बरण्डा को बेसाखी, शैलेष ननोमा को ट्राई साईकल, गोविन्द ननोमा एवं महेश कटारा को श्रवणयंत्र उपकरण दिए।

___________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/XhHGGoe8kqw

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleहिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवाॅल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित
Next articleATM से चोरी का Master Mind था बैंक कर्मचारी, Ludhiana Woolen Market में 5 दुकानों की धांधली || Udaipur Post Bulletin || 05-12-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here