उदयपुर, सीटीएई के तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ‘प्रयाग 2013‘ के अन्तर्गत सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ctae-1

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. नरेन्द्र एस राठौड एवं छात्र संघ अध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि आज नुक्कड नाटक, रोबोटिक्स, ट्रेजर हंट, अंग्रेजी एवं हिन्दी वाद-विवाद, कोलाज, कम्प्यूटर कौशल से सम्बंधित सी-क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया नुक्कड नाटक में 6 दल, रोबोटिक्स में 12 दल, ट्रेजर हंट में 126 दल, अंग्रेजी एवं हिन्दी वाद-विवाद में 10-10, कोलाज में 73, सी-क्राफ्ट में 76 एवं रंगोली में 75 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।

ट्रेजर हंट में भाग ले रहे 126 दलों ने गूढ संकेतों की मदद से कम से कम समय में खजाने को खोज निकालने का प्रयास किया । हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद में प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ठ अभिव्यक्ति द्वारा मनोरंजक एवं अकाल्पनीय प्रस्तुतियॉं दी । रंगोली प्रतियोगिता में बने इन्द्रधनुषीय चित्रों ने सभी दर्शकों को आकर्षित किया । मंगलवार को काव्य पाठ, मुख चित्रण, मूवी मेनिया एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

 

Previous articleजूते के तलवों से बरामद हुई स्मैक की पुडियां
Next articleग्रामीणों को समाज की मुख्य धारा से जोडना ही लक्ष्य: प्रो. सारंगदेवोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here