RNT मेडिकल कोलेज में होती रही रेगिंग , सोया रहा कॉलेज प्रशासन – सुप्रीम कोर्ट ने दिए कारवाई के निर्देश

Date:

उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को सीनियर छात्रों द्धारा जूनियर छात्रों की रैंगिग की भनक तक नही लगी। जब जूनियर छात्रों के परिजनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वेब पोर्टल पर शिकायत की तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया ओर तीन छात्राओं सहित कुल नौ स्टूडेंट्स को तीन माह के लिए निलम्बित किया।
कुछ दिनों पूर्व उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कोलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की जम कर रेगिंग ली। सुप्रीमकोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद सीनियर छात्रों ने यह कृत्य मेडिकल कोलेज बेधड़क किया, मेडिकल कोलेज प्रशासन नींद में सोया रहा उसको भनक तक नहीं लगी। खोफ में जी रहे जूनियर छात्रों ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तब परिजनों ने इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वेब पोर्टल पर की। सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत कारवाई करते हुए कोलेज प्रशासन को रेगिंग करने वाले सीनियर मेडिकल छात्रों के के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए जिसके बाद मेडिकल कोलेज प्रशासन ने गुपचुप तरीके से कारवाई कर दी। रैगिंग मामले में लिप्त दो छात्राओं सहित कुल नौ स्टूडेंट्स को तीन माह के लिए निलम्बित करने के आदेश जारी किए गए। वहीं सभी छात्रों पर 25 – 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। इस पूरे मामले में खास बात यह रही कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की नाक के ​नीचे जुनियर छात्रों की रैगिंग होती रही लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। अब गुपचुप तरीके से कार्रवाई तो कर दी गई लेकिन कॉलेज के प्रींसीपल मिडिया से बातचीत करने को बचते रहे और पूरे मामले पर एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड के इंचार्ज डाक्टर सलभ शर्मा से बात करने को कहा। लेकिन जब मिडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया तो उन्होंने कहा कि जूनियर छात्रों की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नही की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर आदेश मिलने के बाद तुरत रैगिंग करने वालों छात्र -छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की गई साथ ही कॉलेज के एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड को निर्देश दिये है कि वह समय – समय पर हाॅस्टल और काॅलेज परिसर में जाकर पूरी तरह से जांच करें। इसके साथ ही उन्हांेने यह भी कहा कि जिन पर कार्रवाई की गई है उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है वहीं उनके अभिभावकों को काॅलेज में उपस्थित होने निर्देष भी दिए हंै। कोलेज प्रिंसिपल डॉ डीपी सिंह ने बताया कि कई बार शिकायत नहीं आती है ऐसे में किसी तरह की कोई कार्रवाई नही होती है और अब सभी को सचेत किया गया है कि किसी को कोई भी रैंगिग को लेकर सूचना मिले तो तुरंत ही सूचित करे ताकि कार्रवाई हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Addisjon uten bidrag Norske casino og autonom bonuser 2025

ContentLær elveleie anstille casino-spill der ett drevenFørste innskuddsbonus opptil...

Cashmio Casino 100% Maklercourtage pro Neukunden, 50 Freispiele Free Spins

Aufgrund der enormen Selektion nach diesem Umschlagplatz lohnt dies...

Put £ten Rating 100 100 percent free Revolves Casino Bonus in britain 2025

BlogsAs to the reasons Faith The Number of £10...