• l_rain-in-udaipur-57c32713218c5_l (1)केजड़, सराड़ा, सुरखण्ड का खेड़ा तालाब लबालब हो गए, सेरिंग तालाब फिर ओवरफ्लो हो गया। बीती रात की बारिश से हुई आवक के चलते इस पर दो फीट की चादर चलने लगी
  • उदयपुर/सराड़ा.लम्बे इन्तजार के बाद बीती रात एक घंटे मूसलधार से तालाब लबालब हो गए। सुबह तक 80 मिमी पानी बरसा। केजड़, सराड़ा, सुरखण्ड का खेड़ा तालाब लबालब हो गए। तहसीलदार मोखमसिंह ने बताया कि सराड़ा, बलुआ, चावण्ड, परसाद, निम्बोदा सहित पूरे क्षेत्र में एहतियातन टीमें लगाई हैं।
  • इधर, उपखण्ड मुख्यालय पर शांतिलाल मेघवाल का केलूपोश मकान ढह गया। कुछ हिस्सा गिरने की आवाज पर सभी बाहर आए ही थे कि मकान भरभरा कर गिर गया। प्रशासन का कहना है कि इस परिवार को इन्दिरा आवास योजना में 50 हजार रुपए दिए थे, लेकिन मेघवाल का कहना है कि यह रकम कच्चे मकान की मरम्मत में लग गई। उधर चावंड में छतरी तालाब भी है। पानी का फैलाव बंडोली तक होने से फसलों को नुकसान के आसार हैं।
  • सलूम्बर. सेरिंग तालाब फिर ओवरफ्लो हो गया। बीती रात की बारिश से हुई आवक के चलते इस पर दो फीट की चादर चलने लगी। पानी रामबोला पुल के ऊपर से बहने लगा। क्षेत्र के आठ तालाब व एक डैम पर अभी ओवर फ्लो हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टे के दरमियान सलूम्बर में 54 मिमी, जयसमन्द 13, डाया 52, केजड़ 73, सेमारी 62, सोमकागदर 40, ऋषभदेव 25 तथा खेरवाड़ा में 20 मिमी बरसात दर्ज की गई।
  • सीसी रोड टूटा धारोद पंचायत के सुण्डियावाड़ा गांव की सीसी सड़क टूट गई। ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन भी डाली गई, लेकिन नदी के निकट होने से सड़क की मिट्टी का कटाव हो गया और सड़क बह गई। गुड़ से आड़ीवाट मार्ग पर पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आवाजाही बंद है।

    झल्लारा. कस्बे सहित ईंटाली खेड़ा, डगार, बरोड़ा व आसपास के गांवों में बीती रात तेज बारिश के बाद नदी-नाले फिर उफन गए। पुलों पर पानी बहने से गामड़ी, नया गांव, देवली, बारात, वान्दरवाड़ा का सम्पर्क कट गया। डगार का तालाब छलकने से सलूंबर-ईन्टालीखेड़ा मार्ग भी बाधित रहा।

Previous articleबाघेरी बांध के पास नदी में गिरी जीप
Next articleलापरवाही के पहियों पर बालवाहिनियां
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here