उदयपुर पोस्ट . राजस्थान में एक विधानसभा सीट मंडलगढ़ और दो लिक सभा सीट अलवर व् अजमेर पर उपचुनाव हुए थे . आज आये नतीजों में अब तक तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है . माना जारहा है कि राजस्थान के मुख्य विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हुए उपचुनाव एक तरह से सेमी फायनल था और इस सेमी फायनल में कांग्रेस पूरी तरह से विजयी रही है .

अजमेर और अलवर की लोकसभा सीटों पर तो कांग्रेस पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थी जबकि मंडलगढ़  विधानसभा सीट पर आखरी आखरी राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बना ली .

अलवर (राजस्थान), लोकसभा सीट: कांग्रेस 65 हजार वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी सांसद चांदनाथ योगी के निधन से खाली हुई थी। यहाँ जीत लगभग तय ,आणि जारही है .

अजमेर (राजस्थान), लोकसभा सीट: कांग्रेस 43 हजार वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी सांसद प्रो. सांवरलाल जाट के निधन से खाली हुई थी। यहाँ भी कांग्रेस की जीत लगभग तय है .

मांडलगढ़ (राजस्थान), विधानसभा सीट: कांग्रेस 3 हजार वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन से खाली हुई थी।

 

Previous articleउदयपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 हजार आवेदकों का रिकाॅर्ड नगर विकास प्रन्यास से हुआ गायब, दर – बदर भटक रहे आवेदक .
Next articleपुलिस के पकड़ में नहीं आरहा मामूली गुंडा इमरान कुंजड़ा – शहर को दबंग पुलिस दरोगाकी है दरकार .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here