जाति-धर्म के आधार पर दिए गए विवादित बयान के वायरल होने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी बुरी तरह से फंस गए। नौबत अब यहाँ तक आ गई है कि उन्हें अपने बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर खेद जताना पड़ गया है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए डॉ जोशी ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में डॉ जोशी ने लिखा, ”बीजेपी की ओर से मेरे कथन को तोड़-मरोड़कर पेश करने की मैं निंदा करता हूं। तमाम विवादों को ख़त्म करने के लिए, मैं यहां मेरे भाषण का क्लिप संलग्न कर रहा हूं। “ सत्यमेव जयते”
कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूँ ।
राहुल गांधी ने भी जताई नाराज़गी
डॉक्टर सीपी जोशी के ट्वीट कर खेद प्रकट करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जोशी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। राहुल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ”सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुंचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।”
सी पी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुँचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।
गुरुवार को सेमा गांव में चुनावी सभा में दिए भाषण का वीडियो वायरल हुआ है। राज व धर्म की व्याख्या करते जोशी ने जाति-धर्म का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उमा भारती व साध्वी ऋतम्भरा पर वार किया। भाजपा ने इस वीडियो को मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजकर आरोप लगाया कि जोशी जातिगत वैमनस्य फैला रहे हैं।

राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोशी सेमा गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान जोशी ने भाजपा की नीतियों की जमकर खिंचाई की। करीब 23 मिनट के भाषण के बीच उनके द्वारा धर्म और जाति पर दिए 35 सैकंड का वीडियो बाद में वायरल हो गया। उदयपुर भाजपा देहात ने निर्वाचन विभाग को दी शिकायत में कहा कि सीपी जोशी ने आदर्श चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

भाजपा उदयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने ई-मेल व वाट्सएप के जरिए निर्वाचन विभाग को भेजी शिकायत में बताया कि गुरुवार को सेमा गांव में चुनावी सभा में भाषण के दौरान सीपी ने प्रधानमंत्री मोदी, साध्वी उमा भारती व साध्वी ऋतंभरा की जाति का गलत तरीके से उल्लेख करते हुए विद्वेष फैलाया है। पत्रिका ने इस संबंध में जोशी का पक्ष जानने के लिए उनसे मोबाइल पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कांग्रेस का काम है, इस तरह की निम्न स्तर की टिप्पणी करना। भाजपा इसमें विश्वास नहीं करती है। एक मंत्री रहे नेता को यह शोभा नहीं देता कि ऐसी बात करना।
भंवरलाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष, राजसमंद

साधु-संतों और शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ इस प्रकार का बयान घोर निंदनीय है। मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है। जनता से माफी मांगनी चाहिए।
दिनेश भट्ट, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष, उदयपुर

जावड़ेकर बोले- निंदनीय है जोशी का बयान
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस की ओर से जारी किए जा रहे बयानों की भर्त्सना की है। सीपी जोशी के बयान का विरोध करते हुए उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन बताया और चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत की भी बात की। कांग्रेस के सेना विरोधी और राष्ट्र विरोधी बयानों की भी उन्होंने निंदा की।
जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई रोजगार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस झूठ बोल रही है। सचिन पायलट को खेलने लेकिन अशोक गहलोत के विरुद्ध दमदार उम्मीदवार नहीं उतारने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां भी हमारी रणनीति है और समय आने पर पता चलेगा।

Previous articleउदयपुर शहर विधानसभा में भाईसाहब की मुश्किलें बढ़ी – नहीं उठे बागियों के फ़ार्म।
Next articleभाजपा और आरएसएस का समर्थन करने वाले ही हिन्दू नहीं होते हिन्दू धर्म को मानने वाला हिन्दू होता है, नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए – अशोक गहलोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here